Kolkata:
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत तीन जिलों के 50 निर्वाचन क्षेत्रों में 7 घंटों में 53 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। अब तक बीरभूम में सबसे अधिक 54 फीसदी वोट डाले गए हैं। इसके बाद नदिया में 53 फीसदी और मुर्शीदाबाद में 52 फीसदी मतदान हुआ है। चुनाव आयोग के सूत्रों ने कहा कि दोपहर दो बजे तक मतदान 53 फीसदी रहा। मतदान कमोबेश शांतिपूर्ण हो रहा है। सूत्रों ने कहा कि मतदाताओं को प्रभावित करने के आरोप लगने के बाद दो निर्वाचन अधिकारियों को ड्यूटी से हटा दिया गया। वहीं, माकपा के एक चुनावी एजेंट को उसके पास से डाक मत पत्र बरामद होने के बाद पूछताछ के लिये हिरासत में ले लिया गया। अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी केएन सहाना ने कहा, मुर्शिदाबाद में भरतपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक दो के चुनाव अधिकारी तथा नादिया जिले के राणाघाट (दक्षिण) निर्वाचन क्षेत्र के एक चुनाव अधिकारी को हटा दिया गया और उनके स्थान पर नए चुनाव अधिकारियों को भेजा गया। चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि नादिया जिले के पलशीपाड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से माकपा के एक एजेंट को उसके पास से 25 डाक मतपत्र बरामद होने के बाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया। अब तक बीरभूम जिले में सबसे ज्यादा 38 फीसदी मतदान हुआ है। इसके बाद नादिया में 37 फीसदी और मुर्शिदाबाद में 35 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तहत जिन सीटों पर मतदान हो रहा है, उनके लिए 93.33 लाख मतदाता 293 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। केंद्रीय मंत्री प्रणब मुखर्जी के पुत्र अभिजीत मुखर्जी कांग्रेस के टिकट पर नलहाटी से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति नूर आलम चौधरी मुरराई से तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर मैदान में हैं। चापरा में रूकबानुर रहमान और राज्य के पंचायती राज मंत्री तथा माकपा नेता अनीसुर रहमान के बीच मुकाबला है। भाजपा ने सभी 50 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। इन 50 सीटों में से माकपा 31, तृणमूल कांग्रेस 29, बसपा 27 और कांग्रेस 21 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। मुर्शीदाबाद के 22, नादिया के 17 और बीरभूम के 11 निर्वाचन क्षेत्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। इन सभी क्षेत्रों में कुल 11,531 मतदान केंद्र हैं। पुलिस के साथ ही केंद्रीय सुरक्षा बलों के 4,800 कर्मियों की तैनाती की गई है। पश्चिम बंगाल में छह चरण में चुनाव हो रहे हैं। आखिरी चरण 10 मई को होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विधानसभा चुनाव 2011, पश्चिम बंगाल, मतदान