Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पश्चिम बंगाल के बेहरामपुर रेलवे स्टेशन पर एक आरपीएफ़ के जवान ने एक यात्री को इतनी बुरी तरह से पीटा कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।
ये हादसा तब हुआ जब रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम में एक दंपती अपनी ट्रेन के आने का इंतज़ार कर रहा था। इस बीच रेलवे पुलिस के इस जवान ने उनसे पहचान-पत्र मांगा। दोनों लोगों ने उस जवान को अपने कागज़ भी दिखाए। इन सब के बाद भी जवान को दंपती की इस बात पर यकीन नहीं हुआ कि वे शादी शुदा हैं।
इस मसले पर जवान और यात्री में बहस हो गई और आरपीएफ के जवान ने यात्री को इतनी बुरी तरह से मारा की वह बेहोश हो गया। बाद में अस्पताल ले जाते वक्त यात्री की मौत हो गई। इस मामले में आरोपी आरपीएफ़ जवान को गिरफ्तार कर लिया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं