बस्ती (यूपी):
राहुल गांधी की 'खाट सभा' अभी पूर्वी यूपी की खलीलाबाद में खत्म हुई है और कोई भी खाट लेकर नहीं गया. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को छोड़कर सभी ने राहत की सांस ली. अगले साल की शुरुआत में होने जा रहे राज्य विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल की महीने भर की यात्रा की रुपरेखा प्रशांत किशोर ने ही तैयार की है.
यात्रा के पहले दिन किसानों के साथ मीटिंग के कार्यक्रम में कांग्रेस ने खाटों का इंतजाम किया था, लेकिन उस आम सभा में आए लोगों द्वारा 2000 ब्रांडेड नई खाट उठा ले जाने की घटना सुर्खियां बनी थीं. प्रशांत किशोर इससे नाराज दिख रहे थे. उसी दिन दूसरी 'खाट सभा' में कैमरे से दूर रहने वाले इस रणनीतिकार ने एक पत्रकार से कहा था, ''देखो कोई भी यहां से कुछ भी नहीं लेकर जा रहा है.''
खलीलाबाद में राहुल गांधी की सभा खत्म होने के बाद जब भीड़ और अधिकांश रिपोर्टर चले गए तो उसी मंच पर प्रशांत किशोर ने मीटिंग करनी शुरू कर दी. उनकी इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (आईपीएसी) के काली टी शर्ट पहने करीब 20 सदस्यों ने ब्यौरा दिया. प्रशांत किशोर के नेतृत्व वाली यही टीम राहुल गांधी की यात्रा के हर कदम का आयोजन कर रही है.
आईपीएसी की अबिन और पायल (उन्होंने पूरा नाम नहीं बताया) ने अपना मोबाइल फोन निकालकर एक छोटी लड़की को फोटो लिया जो एक स्कूटी पर खड़ी होकर राहुल गांधी को देखने की कोशिश कर रही थी. उसकी मां ने स्कूटी संभाल रखी थी.
यात्रा के पहले दिन किसानों के साथ मीटिंग के कार्यक्रम में कांग्रेस ने खाटों का इंतजाम किया था, लेकिन उस आम सभा में आए लोगों द्वारा 2000 ब्रांडेड नई खाट उठा ले जाने की घटना सुर्खियां बनी थीं. प्रशांत किशोर इससे नाराज दिख रहे थे. उसी दिन दूसरी 'खाट सभा' में कैमरे से दूर रहने वाले इस रणनीतिकार ने एक पत्रकार से कहा था, ''देखो कोई भी यहां से कुछ भी नहीं लेकर जा रहा है.''
खलीलाबाद में राहुल गांधी की सभा खत्म होने के बाद जब भीड़ और अधिकांश रिपोर्टर चले गए तो उसी मंच पर प्रशांत किशोर ने मीटिंग करनी शुरू कर दी. उनकी इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (आईपीएसी) के काली टी शर्ट पहने करीब 20 सदस्यों ने ब्यौरा दिया. प्रशांत किशोर के नेतृत्व वाली यही टीम राहुल गांधी की यात्रा के हर कदम का आयोजन कर रही है.
इस टीम के सूत्रों का कहना है कि इसमें करीब 50 युवा सदस्य शामिल हैं जो एक-स्थान से दूसरे स्थान पर लॉजिस्टिक्स, मीडिया समेत अन्य चीजें संभाल रहे हैं. गुरुवार सुबह पत्रकारों को बताया गया कि वे बस्ती शहर में पांच किमी के रोड शो में कांग्रेस नेता की एसयूवी के आगे एक खुले ट्रक में यात्रा करेंगे.
आईपीएसी की अबिन और पायल (उन्होंने पूरा नाम नहीं बताया) ने अपना मोबाइल फोन निकालकर एक छोटी लड़की को फोटो लिया जो एक स्कूटी पर खड़ी होकर राहुल गांधी को देखने की कोशिश कर रही थी. उसकी मां ने स्कूटी संभाल रखी थी.
कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम और अन्यों को ये फोटो व्हाट्सऐप की गईं. अपने बारे में बोलने से झिझकते हुए अबिन ने कहा कि 'वह देख नहीं पाए.' राहुल गांधी अपनी एसयूवी की फ्रंट सीट पर मौजूद थे. बीच-बीच वह अपने मोबाइल को चेक कर लेते थे. कभी-कभी वह उनके साथ सफर कर रहे यूपी चुनाव प्रभारी गुलाम नबी आजाद की तरफ झुककर बात कर लेते थे. अलग-अलग शहरों में रात को यह काफिला वहां के सरकारी गेस्ट हाउसों में ठहर रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
राहुल गांधी, खाट सभा, प्रशांत किशोर, कांग्रेस का मिशन यूपी, Rahul Gandhi, Khat Sabha, Prashant Kishor, Congress Mission UP