
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इन तस्वीरों पर लोग ट्विटर के जरिए मुखर होकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं
सीएम बोले, मैं कुछ समझ पाता इससे पहले सिपाहियों ने मुझे उठा लिया
प्रमुख सचिव ने कहा, शिवराज लोगों की समस्याओं के प्रति काफी संवेदनशील हैं
मुख्यमंत्री ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा, 'पन्ना में एक जगह कुछ ग्रामीणों का एक समूह एक छोटे से पुल के दूसरी तरफ बैठा हुआ था. मैंने उस तरफ चलना शुरू कर दिया. इससे पहले कि मैं कुछ समझ पाता और प्रतिक्रिया देता, सिपाहियों ने मुझे उठा लिया और उस तरफ ले गए.'
इससे पहले सरकारी सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया था कि स्थानीय पुलिसकर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने यह निर्णय लिया था, क्योंकि वे मुख्यमंत्री को चोट पहुंचने या सांपों द्वारा काट लिए जाने का जोखिम नहीं ले सकते थे.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने प्रमुख सचिव एसके मिश्रा को उद्धृत करते हुए खबर दी कि मुख्यमंत्री को 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है और उनके सुरक्षाकर्मी सुनिश्चित होना चाहते थे कि उन्हें बाढ़ के पानी में कोई जहरीला जानवर न काट ले.
पीटीआई ने मिश्रा को उद्धृत करते हुए लिखा, 'वास्तव में चौहान ने उफनते नाले को पार करके अपना जीवन खतरे में डाल लिया था. वे लोगों की समस्याओं के प्रति काफी संवेदनशील हैं. वे बाढ़ पीड़़ित लोगों से लगातार मिल रहे हैं. हमें इसमें कमियां ढूंढ़ने की कोशिश करने की बजाय जनता के प्रति उनकी चिंता और संवेदनशीलता की सराहना करनी चाहिए.'

बता दें कि सोशल मीडिया पर राज्य के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी शिवराज की दो तस्वीरें वायरल हो रही हैं. उनमें से एक में पुलिसकर्मी उन्हें उठाकर ले जा रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में वे नंगे पांव चल रहे हैं और एक सहयोगी उनके जूते उठाए हुए है.
इन तस्वीरों से देश में गहराई तक उतर चुकी वीआपी संस्कृति को लेकर विपक्ष के साथ-साथ सिविल सोसाइटी के लोगों की भी भौंहें तन गई हैं. ट्विटर पर लोग मुखर होकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और विपक्ष का कहना है कि ये तस्वीरें मुख्यमंत्री की 'सामंती मानसिकता' को दर्शाती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मध्यप्रदेश, शिवराज सिंह चौहान, पुलिसकर्मी, सोशल मीडिया, वायरल, Flood Picture, Cops, Shivraj Chouhan, Madhya Pradesh, MP, Social Media