विज्ञापन
This Article is From Dec 01, 2012

महाराष्ट्र के बीड में रेडियो में विस्फोट, चार घायल

महाराष्ट्र के बीड में रेडियो में विस्फोट, चार घायल
बीड: महाराष्ट्र के बीड जिले के कालेगांव घाट में एक रेडिया में विस्फोट हुआ, जिससे चार लोग घायल हो गए। राज्य परिवहन निगम की बस में काम करनेवाले एक कंडक्टर को मुंबई से अंबेजोगाई जाने के दौरान बस से एक रेडियो मिला, जिसे वह घर ले आया।

उसने जैसे ही रेडियो में बैट्री डाली, उसमें विस्फोट हो गया। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी कंडक्टर के घर पहुंच गए। पुलिस के मुताबिक ये लो इंटेनसिटी ब्लास्ट था।

पुलिस ने बताया कि बस कंडक्टर एआर निंबालकर (35), उनकी पत्नी उषा (30), मां कुसुम (53) और दो साल का बच्चा कुनाल इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि विस्फोट की आवाज तीन किलोमीटर दूर तक सुनी गई। पुलिस ने बताया कि घायलों को शहर के स्वामी रामानंद तीरथ अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घायलों का इलाज कर रहे डॉ राकेश जाधव ने बताया कि घायलों की आंखों को गंभीर नुकसान पहुंचा है। सूत्रों ने बताया कि फोरेंसिक विशेषज्ञ और एटीएस की टीम मौके पर पहुंच गई है। पुलिस महानिरीक्षक रीतेश कुमार, पुलिस अधीक्षक दत्तात्रेय मांडलिक ने मौके का दौरा किया। श्वान दस्ता भी वहां पहुंच गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राज्य के गृहमंत्री आरआर पाटिल ने अलर्ट रहने को कहा है। उन्होंने बताया कि आगे की जांच के लिए रेडियो और उसकी बैटरी को जब्त कर लिया गया है।

(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रेडियो में विस्फोट, रेडियो में धमाका, बीड धमाका, Beed Blast, Radio Explosion
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com