काबुल:
इराक के विभिन्न हिस्सों में रविवार को हुए अलग-अलग हमलों में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 10 घायल हुए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक अज्ञात पुलिस सूत्र के हवाले से बताया है कि इराक के उत्तरी शहर किर्कुक में एक कुर्दिश सुरक्षा अधिकारी मारा गया और सात अन्य घायल हो गए। गश्त कर रही कुर्दिश सुरक्षा पुलिस के नजदीक एक कार विस्फोट से यह हादसा हुआ।
इससे पहले रविवार तड़के सलाहुदीन प्रांत में एक बंदूकधारी ने इराकी सेना के एक सैनिक पर गोलीबारी कर उसकी हत्या कर दी।
रविवार को ही बगदाद से करीब 20 किलोमीटर दूर ताजी इलाके में बंदूकधारियों ने एक घर के चारों ओर बम लगा दिए थे। यहां हुए बम विस्फोट में एक ही परिवार के तीन सदस्य मारे गए जिनमें एक पांच साल का बच्चा भी शामिल था। इराक के पूर्वी प्रांत दियाला के बुहरुज शहर में मरहूम सद्दाम हुसैन के शासनकाल के एक पूर्व सुरक्षा अधिकारी को बंदूकधारियों ने मार गिराया। एक अन्य घटना में बगदाद के जाफारानिया जिले में एक नागरिक की कार से लगे बम में विस्फोट होने से उसकी मौत हो गई।
बाकुबा में एक घर के नजदीक सड़क किनारे लगाए गए बम में विस्फोट होने से एक बुजुर्ग महिला व उसकी बेटी जख्मी हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक अज्ञात पुलिस सूत्र के हवाले से बताया है कि इराक के उत्तरी शहर किर्कुक में एक कुर्दिश सुरक्षा अधिकारी मारा गया और सात अन्य घायल हो गए। गश्त कर रही कुर्दिश सुरक्षा पुलिस के नजदीक एक कार विस्फोट से यह हादसा हुआ।
इससे पहले रविवार तड़के सलाहुदीन प्रांत में एक बंदूकधारी ने इराकी सेना के एक सैनिक पर गोलीबारी कर उसकी हत्या कर दी।
रविवार को ही बगदाद से करीब 20 किलोमीटर दूर ताजी इलाके में बंदूकधारियों ने एक घर के चारों ओर बम लगा दिए थे। यहां हुए बम विस्फोट में एक ही परिवार के तीन सदस्य मारे गए जिनमें एक पांच साल का बच्चा भी शामिल था। इराक के पूर्वी प्रांत दियाला के बुहरुज शहर में मरहूम सद्दाम हुसैन के शासनकाल के एक पूर्व सुरक्षा अधिकारी को बंदूकधारियों ने मार गिराया। एक अन्य घटना में बगदाद के जाफारानिया जिले में एक नागरिक की कार से लगे बम में विस्फोट होने से उसकी मौत हो गई।
बाकुबा में एक घर के नजदीक सड़क किनारे लगाए गए बम में विस्फोट होने से एक बुजुर्ग महिला व उसकी बेटी जख्मी हो गए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं