विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2012

लड़की भगाने के आरोप में कोड़ों की पिटाई से एक युवक की मौत

आंवला: उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के आंवला थाना क्षेत्र में सोमवार को एक पूर्व ग्राम प्रधान ने लड़की भगाने में कथित सहयोग के आरोप में दो युवकों की पेड़ में बांधकर कोड़ों से पिटाई कराई जिससे एक युवक की मौत हो गई और दूसरा अधमरा होकर अस्पताल में भर्ती है।

वरिष्ठ जिला पुलिस अधीक्षक डॉ एस गुप्ता ने बताया है कि आंवला थाने के बझेड़ा गांव के पूर्व प्रधान प्रीतपाल और उसके बेटों ने कुछ दिन पहले भाग गई उनकी लड़की को भगाने के आरोप में 18 वर्षीय रजनीश तथा 13 वर्षीय सत्येन्द्र को पकड़वाकर पेड़ से बंधवा दिया और दोनों की कोड़ों से पिटाई कराई।

उन्होंने बताया कि रजनीश के परिजनों को जब इस बात की जानकारी हुई तो वे दोनों युवकों को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डाक्टरों ने रजनीश को मृत घोषित कर दिया और बेहोशी की हालत में सत्येन्द्र को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।

गुप्ता ने बताया है कि इस संबंध में प्रीतपाल और उसके बेटों सहित चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करके विधिक कार्यवाही की जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Youth Flogged To Death, Bareilly, Aonla, आंवला, बरेली, कोड़ों से पीटकर हत्या