बरेली:
बरेली में राष्ट्रीय स्तर की एक महिला खिलाड़ी को लुटेरों ने चलती ट्रेन से फेंक दिया, जिससे उसका एक पैर कट गया है। महिला खिलाड़ी सोनू सिन्हा वॉलीबॉल और फुटबॉल की नेशनल प्लेयर है। लुटेरों ने पहले उसकी चेन लूटने की कोशिश की, लेकिन लड़की के विरोध करने पर उसे चलती ट्रेन से फेंक दिया। दूसरी लाइन पर आती ट्रेन की चपेट में आकर सोनू का एक पैर कट गया। सोनू को बरेली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना बरेली जंक्शन से 5 किमी दूर चनेहटी स्टेशन के पास घटी है। गांव वालों ने जीआरपी को सूचना दी, तब जाकर सोनू को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बरेली, सोनू सिन्हा, ट्रेन, लूट, महिला खिलाड़ी