अपने भारत दौरे से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इंडिया टुडे के पत्रकार शेखर गुप्ता से बात की है। अपनी इस चर्चा के दौरान ओबामा ने कहा है कि पाकिस्तान से ऑपरेट होने वाले आतंकी संगठनों को कतई बर्दाशत नहीं किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि 26/11 मुंबई हमले के पीड़ितों को इंसाफ मिलना चाहिए।
ओबामा ने कहा कि भारत और अमेरिका सच्चे ग्लोबल पार्टनर हैं। मनमोहन सिंह के साथ अच्छे रिश्ते थे और मोदी के साथ नई शुरुआत है। दूसरी बार भारत जाना गौरव की बात है। ओबामा ने कहा कि वहां जाकर भारत से जुड़ी नीतियों पर चर्चा करेंगे।
ओबामा ने इंडिया टुडे पत्रिका को दिए साक्षात्कार में कहा है, दो देश सभी मुद्दों पर सहमत नहीं हो सकते और इसलिए बेशक भारत और अमेरिका असहमत होंगे, लेकिन मेरा मानना है कि आपसी हितों की भावना से हम किसी भी मतभेद के बीच काम कर सकते हैं।
उन्होंने कहा, हमारे बीच चाहे किसी भी तरह के मतभेद रहे हों, हमारे ढेरों साझा हित उससे ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि इसके लिए न सिर्फ नेताओं, बल्कि सरकारों के बीच अच्छे संवाद और समन्वय की जरूरत होगी।
उन्होंने कहा, अगर हम नेतृत्व के स्तर पर काम करने को सहमत हो, तो हमारी सरकारों को हमारे फैसले लागू करने होंगे। हमें सुनिश्चित करना होगा कि हमारे वचन हमारे कार्यरूप में तब्दील हों।"
(इनपुट्स आईएएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं