New Delhi:
संसदीय मामलों के मंत्री पवन कुमार बंसल ने, सोमवार को शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र से पहले, शुक्रवार को कहा कि 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन में हुई अनियमितता की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित करने पर कोई निर्णय चंद दिनों के भीतर ले लिया जाएगा। बंसल ने सत्र पूर्व आयोजित संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा, जेपीसी पर कोई निर्णय अगले तीन-चार दिनों में ले लिया जाएगा। सरकार इस मुद्दे पर विपक्षी दलों से मशविरा कर रही है। उल्लेखनीय है कि 9 नवम्बर से 13 दिसम्बर तक का शीतकालीन सत्र, जेपीसी की मांग को लेकर विपक्ष के अड़ियल रुख और सरकार के अनवरत इनकार की भेट चढ़ गया था। शीतकालीन सत्र के दौरान संसद में कोई कामकाज नहीं हो सका था। बजट सत्र की शुरुआत सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ होगी। राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगी। बजट पूर्व का आर्थिक सर्वेक्षण और रेल बजट 25 फरवरी को पेश होगा तथा आम बजट 28 फरवरी को। बजट सत्र दो चरणों में पूरा होगा। बीच में 16 मार्च से 4 अप्रैल तक अवकाश रहेगा और 21 अप्रैल को सत्रावसान हो जाएगा। बंसल ने कहा, इस सत्र के दौरान सदन की 29 बैंठकें होंगी। 17 बैठकें सत्र के पूर्वार्ध में और 12 उत्तरार्ध में। 66 विधेयकों सहित कुल 75 विषयों की पहचान की गई है, जिन्हें सत्र के दौरान सदन में पेश किया जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जेपीसी, 2 जी स्पेक्ट्रम, पवन कुमार बंसल