यह ख़बर 28 जुलाई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

झारखंड में संदिग्ध माओवादियों ने एसबीआई के मैनेजर को अगवा किया

खास बातें

  • झारखंड के पलामू के पनकी में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के ब्रांच मैनेजर समेत तीन लोगों को कथित तौर पर पीएलएफआई के माओवादियों ने अगवा कर लिया है।
पलामू:

झारखंड के पलामू के पनकी में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के ब्रांच मैनेजर समेत तीन लोगों को कथित तौर पर पीएलएफआई के माओवादियों ने अगवा कर लिया।

घटना शनिवार रात की है, जब ये लोग पलामू से रांची लौट रहे थे। इसी दौरान लातेहार के पास जंगल के इलाके से इन्हें अगवा कर लिया गया। माओवादियों ने गाड़ी के ड्राइवर को छोड़ दिया और बाकी लोगों को अपने साथ ले गए।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। डीआईजी (पलामू रेंज) रविकांत धान ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक की पनकी शाखा के प्रबंधक अनूप कुमार सिंह रांची जा रहे थे कि संदिग्ध उग्रवादियों ने पनकी पुलिस थाना क्षेत्र में सालुघाती के समीप उनका अपहरण कर लिया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इनपुट भाषा से भी)