विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2021

Bank Holidays in July : जुलाई में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, अगले महीने या जुलाई में बैंक कुल 15 दिन बंद रहेंगे. आरबीआई की लिस्ट के मुताबिक, इन 15 दिनों में से 9 दिन कुछ त्योहारों या दूसरे ऐसे मौकों की वजह से छुट्टियां रहेंगी और बाकी के दिन वीकेंड हैं.

Bank Holidays in July : जुलाई में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट
Bank Holidays in July, 2021 : जुलाई में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

हर महीने हमारे लिए यह जान लेना जरूरी होता है कि बैंक कितने दिन काम काज के लिए खुले होंगे. इससे हम वक्त रहते बैंक का काम करा लेते हैं और फालतू के इंतजार और परेशानी से बच जाते हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, अगले महीने या जुलाई में बैंक कुल 15 दिन बंद रहेंगे. आरबीआई की लिस्ट के मुताबिक, इन 15 दिनों में से 9 दिन कुछ त्योहारों या दूसरे ऐसे मौकों की वजह से छुट्टियां रहेंगी और बाकी के दिन वीकेंड हैं.

यहां यह बता दें कि आरबीआई की छुट्टियों की लिस्ट हर राज्य पर एक साथ लागू नहीं होती है. अलग-अलग राज्यों में बैंकों का बंद रहना इस बात पर निर्भर करता है कि उस त्योहार या उस अवसर पर उस राज्य में छुट्टी होती है या नहीं. त्योहारों के अलावा बैंक हर रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार को बंद रहते हैं. 

वीकेंड की छुट्टियां

4 जुलाई- रविवार

10 जुलाई- महीने का दूसरा शनिवार

11 जुलाई- रविवार

18 जुलाई- रविवार

24 जुलाई- चौथा शनिवार

25 जुलाई- रविवार

जुलाई में बैंक हॉलिडे की लिस्ट

12 जुलाई- कांग रथ यात्रा

13 जुलाई- भानू जयंती

14 जुलाई- द्रुकपा शेषी (Drukpa Tsheshi) 

16 जुलाई- हरेला

17 जुलाई- U Tirot Sing Day/खरची पूजा 

19 जुलाई- गुरू रिमपोछे की थंगकर शेचु (Guru Rimpoche's Thungkar Tshechu)

20 जुलाई- बकरीद

21 जुलाई- ईद-उल-जुहा

31 जुलाई- केर पूजा

बता दें कि आरबीआई तीन वर्गों में बैंकों की छुट्टियां रखता है- नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट, नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट एंड रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट हॉलिडे और तीसरा बैंक्स क्लोजिंग ऑफ अकाउंट्स के तहत.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com