विज्ञापन
This Article is From May 06, 2016

बेंगलुरु : एक बिल्डर ने झील पर ही कर लिया था कब्जा, लगा 117 करोड़ का जुर्माना

बेंगलुरु : एक बिल्डर ने झील पर ही कर लिया था कब्जा, लगा 117 करोड़ का जुर्माना
बेंगलुरु: बेंगलुरु में नेशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल ने एक बड़े बिल्डर पर तकरीबन 117 करोड़ का जुर्माना लगाया है, क्योंकि बिल्डर ने झील की जमीन पर अवैध कब्जा किया था। राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष का कहना है कि एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) के आदेश की कॉपी अभी उन्हें नहीं मिली है और जैसे ही उन्हें कॉपी मिलेगी आदेश का पालन किया जाएगा।

125 बड़े झीलों में से 78 की हालत बुरी
एक सर्वे के मुताबिक बेंगलुरु के 125 बड़े झीलों में से 78 बुरी हालत में हैं, लेकिन सरकार के पास कोई पुख़्ता इलाज नहीं है। बेंगलुरु की झीलें इस वक्त प्रदूषण की वजह से बुरे हाल में हैं। कुछ दिन पहले ही अल्सुर झील में बड़ी तादाद में मछलियां मरी पाई गई थीं। 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com