दिल्ली सरकार की मंत्री राखी बिड़ला की कार पर मंगोलपुरी में हुए कथित हमले के एक दिन बाद पुलिस ने सोमवार को दावा किया कि एक क्रिकेट बॉल से कार का शीशा दुर्घटनावश टूट गया पर मंत्री के साथी इससे संतुष्ट नहीं हैं।
कल 26 साल की राखी ने मंगोलपुरी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी थी कि भीड़ में कुछ लोगों ने उनकी कार पर उस वक्त हमला किया जब वह शाम 6:15 बजे संतोषी माता मंदिर में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत कर लौट रही थीं।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि राखी की कार का शीशा एक क्रिकेट बॉल लगने से टूटा क्योंकि घटनास्थल के पास ही कुछ लड़के क्रिकेट खेल रहे थे।
खबरों के मुताबिक, यह घटना मंगोलपुरी के आर-ब्लॉक में हुई जो राखी के विधानसभा क्षेत्र के तहत ही आता है।
हालांकि, संपर्क किए जाने पर राखी के एक करीबी ने बताया कि वह पुलिस के जवाब से संतुष्ट नहीं हैं।
मंत्री के सहयोगी ने कहा, ‘‘जब घटना हुई थी, तो हम में से कुछ लोग जो कार में थे वे नीचे झुक गए और जमा हुई भीड़ से कहा पर कोई भी आगे नहीं आया। अब यह कहा जा रहा है कि शीशा क्रिकेट बॉल लगने से टूटा। यह सब साजिश लगती है।’’
हालांकि, घटना के तुरंत बाद राखी ने दोहराया था कि वह पुलिस सुरक्षा नहीं लेगी और हमले से 'घबरायी' नहीं है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं