देहरादून:
योग गुरु रामदेव के सहयोगी बालकृष्ण बुधवार को फर्जी पासपोर्ट मामले में देहरादून के सीबीआई दफ्तर पहुंचे। बालकृष्ण पर फर्जी डिग्री के आधार पर पासपोर्ट बनवाने का आरोप है। सीबीआई की 12 सदस्यों की टीम बालकृष्ण से पूछताछ कर रही है। बालकृष्ण से 7 से 10 दिन तक पूछताछ चल सकती है। सीबीआई ने बालकृष्ण से पूछने के लिए 12 सौ सवालों की लिस्ट तैयार की है। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने 29 जुलाई को बालकृष्ण की गिरफ्तारी पर स्टे लगाया था और उन्हें 3 अगस्त को सीबीआई के सामने पेश होने का निर्देश दिया था। इस मामले की अगली सुनवाई 29 अगस्त को होगी। सीबीआई ने बालकृष्ण के खिलाफ 25 जुलाई को केस दजर् किया था जिसके बाद बालकृष्ण अंडरग्राउंड हो गए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बालकृष्ण, पूछताछ, फर्जी डिग्री मामला