
बदायूं बलात्कार पीड़ितों का फिर से पोस्टमार्टम कराने के लिए उनके शव बाहर निकालने में नाकाम रहने पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) अब पीड़ितों के निजी सामानों और ‘वैजाइनल स्वैब्स’ को डीएनए जांच के लिए हैदराबाद की एक प्रयोगशाला में भेजेगी।
सीबीआई सूत्रों ने कहा कि एजेंसी ने फोरेंसिक विशेषज्ञों के तीन सदस्यीय पैनल के सुझाव पर पीड़ितों के कपड़े और कुछ अन्य निजी सामान परिजनों से एकत्रित किए हैं।
सूत्रों ने कहा कि स्थानीय डाक्टरों द्वारा एकत्रित किए गए ‘वैजाइनल स्वैब्स’ भी एजेंसी ने अपने कब्जे में लिए हैं, जिसे जल्द ही डीएनए जांच के लिए हैदराबाद की प्रयोगशाला 'सेंटर फार डीएनए फिंगरप्रिंटिंग एंड डायग्नोस्टिक्स' में भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि यह केंद्र एजेंसी को संभवत: एक सप्ताह के भीतर एक रिपोर्ट दे सकता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं