विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2016

कर्नाटक : अस्पताल के शिशु वार्ड में लगी आग, 26 नवजातों को बचाया गया

कर्नाटक : अस्पताल के शिशु वार्ड में लगी आग, 26 नवजातों को बचाया गया
जब आग लगी तब 26 बच्‍चे पालने में ही थे
बेंगलुरु: कर्नाटक के कलबुर्गी जिले के एक जनरल अस्पताल में मामूली आग भड़क जाने के बाद 26 नवजात शिशुओं को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

पुलिस ने बताया कि संदिग्ध शॉर्ट-सर्किट के कारण एयर कंडीशनर में धमाके से आग लगी और नवजात शिशुओं के लिए बना गहन चिकित्सा केंद्र (आईसीयू) धुएं से भर गया। हालांकि, सतर्क डॉक्टरों और सरकारी अस्पताल के कर्मियों ने तुरंत हरकत में आकर शिशुओं को सुरक्षित बाहर निकाला।

जिला सर्जन नलिनी नमोशी ने कहा, ‘‘सभी 26 नवजात शिशुओं को निजी अस्पतालों में भेज दिया गया है। कोई नवजात इस घटना से प्रभावित नहीं हुआ। लगता है कि एसी में शार्ट-सर्किट की वजह से धमाका हुआ।’’

पूर्वोत्तर क्षेत्र के आईजीपी बी शिवकुमार ने बताया कि एक एसी में धमाका हुआ लेकिन अस्पताल कर्मियों ने तुरंत हरकत में आकर शिशुओं को बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंची और आग को काबू में कर लिया गया। कर्नाटक के मेडिकल शिक्षा मंत्री ने मामले में रिपोर्ट तलब की है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अस्‍पताल में आग, शिशु वार्ड में आग, कर्नाटक, नवजात, कलबुर्गी, Baby Ward Caught Fire, Karnataka Hospital, 26 Newborns Rescued, Infants, Kalburgi