हैदराबाद:
काले पैसे के ख़िलाफ़ अपनी मुहिम में बाबा रामदेव को तेलुगू देशम के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू का समर्थन हासिल हो गया है।
रामदेव ने सोमवार को हैदराबाद में आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नाय़डू से मुलाकात की है। चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि वह रामदेव की मुहिम के साथ हैं और देश का काला पैसा देश में वापस लाना चाहिए। इससे पहले रामदेव नितिन गडकरी, शरद पवार, अजित सिंह और शरद यादव जैसे नेताओं से मिल चुके हैं। उनका कहना है कि वह इस मुहिम में सबको शामिल करना चाहते हैं।
रामदेव ने सोमवार को हैदराबाद में आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नाय़डू से मुलाकात की है। चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि वह रामदेव की मुहिम के साथ हैं और देश का काला पैसा देश में वापस लाना चाहिए। इससे पहले रामदेव नितिन गडकरी, शरद पवार, अजित सिंह और शरद यादव जैसे नेताओं से मिल चुके हैं। उनका कहना है कि वह इस मुहिम में सबको शामिल करना चाहते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं