विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2015

रामदेव का 'आसन' बिना नियमन के नूडल उत्पादन करेगा : कांग्रेस

रामदेव का 'आसन' बिना नियमन के नूडल उत्पादन करेगा : कांग्रेस
नई दिल्ली: योग गुरु रामदेव पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि उन्होंने ‘नूडल आसन’ नामक एक नया आसन विकसित किया है जो उन्हें बिना किसी नियमन के नूडल उत्पादन की अनुमति देता है।

पार्टी प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी की यह टिप्पणी उस रिपोर्ट के बाद आई है जिसमें बताया गया था कि रामदेव ने नूडल के लिए भारतीय खाद्य सुरक्षा नियमन प्राधिकरण की अनिवार्य अनुमति नही ली है।

उन्होंने कहा, ‘‘एक नया आसन आया है-नूडल आसन। नूडल आसन के दम पर आप बिना किसी नियमन के स्वत: नूडल उत्पादन करते हैं। यह आसन आपको कानून की अवहेलना करने की अनुमति देता है।’’

हालांकि पतंजलि आटा नूडल के पैकटों पर प्राधिकरण (एफएसएसएआई) का पंजीकरण दिखाया गया है, लेकिन केन्द्रीय खाद्य सुरक्षा प्राधिकरण का कहना है कि योगगुरु बाबा रामदेव प्रवर्तित एफएमसीजी उद्यम ने अपने नवीन उत्पाद नूडल के लिए अनुमोदन नहीं लिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बाबा रामदेव, आटा नूडल, अभिषेक सिंघवी, Baba Ramdev, Aata Noodles, Abhishek Manu Singhvi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com