विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2012

कांग्रेस मेरी छवि खराब कर रही है : बाबा रामदेव

कांग्रेस मेरी छवि खराब कर रही है : बाबा रामदेव
नई दिल्ली: योग गुरु बाबा रामदेव ने कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह द्वारा अपनी निंदा किए जाने पर रविवार को उनकी कड़ी आलोचना की। साथ ही कहा कि कांग्रेस उनकी छवि धूमिल करने का हरसंभव प्रयास कर रही है।

रामदेव ने अपने गुरु शंकर देव की गुमशुदगी मामले में अपना नाम घसीटे जाने के लिए सिंह की आलोचना भी की। देव जुलाई 2007 से उत्तराखण्ड से लापता हैं।

रामदेव ने दिग्विजय का नाम लिए बगैर कहा कि कांग्रेस नेता ने जो मीडिया में बयान दिया है उसका एकमात्र मकसद मेरी छवि धूमिल करना है जो पूरी तरह आधारहीन है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड पुलिस उनके गुरु शंकर देव को खोजने में नाकाम रही है और उनका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस महासचिव का बयान ऐसा है जैसा मानो गुरु राजीव दीक्षित की मौत उनकी ही वजह से हुई है जिनका निधन 2010 में दिल का दौरा पड़ने से हुआ था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Congress, कांग्रेस, छवि, Baba Ramdev, बाबा रामदेव