यह ख़बर 25 सितंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

2जी मामले में मनमोहन भी जिम्मेदार : रामदेव

खास बातें

  • योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि 2जी घोटाले को लेकर हाल ही में सवालों के घेरे में आए चिदंबरम के साथ ही प्रधानमंत्री भी साझा रूप से जिम्मेदार हैं।
नई दिल्ली:

योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले को लेकर हाल ही में सवालों के घेरे में आए गृह मंत्री पी. चिदंबरम के साथ ही प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी साझा रूप से जिम्मेदार हैं। रामदेव इन दिनों भारत स्वाभिमान यात्रा के दूसरे चरण के तहत उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में हैं। उन्होंने एक बयान जारी कर चिदंबरम के साथ ही प्रधानमंत्री पर भी तीखे आरोप लगाए। योगगुरु ने आरोप लगाया कि 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और तत्कालीन वित्त मंत्री पी. चिदंबरम मुख्य सूत्रधार हैं। रामदेव ने हाल ही में उच्च न्यायालय में सौंपे गए वित्त मंत्रालय के उस दस्तावेज का हवाला दिया जिसमें कहा गया है कि अगर चिदंबरम जोर देते तो 2जी स्पेक्ट्रम की नीलामी हो सकती थी। उन्होंने कहा कि यह नोट प्रथम दृष्टया चिदंबरम की भूमिका दर्शाता है। साथ ही, आवंटन के लिए मंत्री समूह गठित करने के बजाय एक मंत्री यानी ए राजा को ही आवंटन के अधिकार दे देना इस मामले में चिदंबरम के साथ ही प्रधानमंत्री को भी साझा जिम्मेदार बना देता है। रामदेव ने कहा कि नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) ने पूरी कर्तव्यनिष्ठता के साथ 2जी आवंटन मामले को उजागर किया। ऐसे में अगर प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ऐसे निकायों को सीमा रहने की हिदायत देते हैं तो यह लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण होगा।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com