विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2015

करीब डेढ़ साल बाद पकड़े गए आजम खान की भैंस चुराने वाले

करीब डेढ़ साल बाद पकड़े गए आजम खान की भैंस चुराने वाले
आजम खान का फाइल फोटो
रामपुर: उत्तर प्रदेश के मंत्री आजम खान की भैंसों को चुराने वाले चोर का पुलिस ने पता लगा लिया है।

उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक एवं शहरी विकास मंत्री की लाखों रुपये कीमत की सात भैंसों को 31 जनवरी, 2014 को चोरी कर लिया गया था। उसके बाद उन्हें ढूंढने के लिए श्वान दस्तों, अपराध शाखा की टीम और पुलिसकर्मी लगाए गए थे।

सघन तलाशी के बाद भैंसों को मुक्त कराया गया था और पांच आरोपियों को पकड़ लिया गया।

मुरादाबाद के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) प्रवल प्रताप सिंह ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर चुनान नामक अन्य आरोपी को रविवार को मुरादाबाद जिले में दो अन्य के साथ गिरफ्तार किया गया। ये लोग डकैती की साजिश रच रहे थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आजम खान, आजम खान की भैंसें चोरी, यूपी पुलिस, Azam Khan, Buffalo Thief Nabbed
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com