
प्रदेश के संसदीय कार्य एवं नगर विकास मंत्री आजम खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर आज कहा कि बादशाह झूठा नहीं होता और जो झूठा होता है वह बादशाह नहीं होता।
आजम खान मेरठ के लालपुर गांव में मुलायम सिंह यादव के नाम पर पर बने मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन के मौके पर आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एक बादशाह ने ऐलान किया था कि कि मैं 100 दिन के अंदर हर शख्स को लखपति बना दूंगा। उन्होंने कहा कि बादशाह झूठा नहीं होता है और जो झूठा होता है वह बादशाह नहीं होता।
आजम ने अपनी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि यह समाजवादी परिवार है, जिसने जो कहा वह किया। गरीबों और किसानों और आम जनता के लिए सरकारी खजाना खोला।
उन्होंने कहा कि सांप्रदायिकता की राजनीति करने वालों को मालूम होना चाहिए कि शहीद भगत सिंह को फांसी दिलवाने के लिए जिन लोगों ने गवाहियां दी थी उनमें एक भी मुसलमान नहीं था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं