
फाइल फोटो
रामपुर (उत्तर प्रदेश):
उत्तर प्रदेश के मंत्री आजम खान ने बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ की ओर से योग पर की गई टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि आदित्यनाथ को 'अपना दिमाग ठीक करने के लिए नमाज अदा करनी चाहिए।'
आजम खान ने संवाददाताओं से कहा, 'हालांकि योगी को नमाज़ पढ़ने की मेरी सलाह सही नहीं होगी, लेकिन चूंकि वह किसी चीज को अपनाने के लिए बल प्रयोग करना चाहते हैं, मैं अपना विचार जाहिर करने को मजबूर हुआ।' उन्होंने कहा, 'उन्हें इसके बजाय नमाज़ अदा करनी चाहिए जो न सिर्फ उन्हें शारीरिक शक्ति देगा, बल्कि उनके दिमाग को सही रास्ते पर ले आएगा।'
सपा नेता खान योगी आदित्यनाथ की उन टिप्पणियों का जिक्र कर रहे थे कि सूर्य नमस्कार का विरोध करने वाले 'समुद्र में डूब जाएं।' खान ने कहा कि सूर्य नमस्कार एक धार्मिक अभ्यास है जिसे अन्य पर जबर्दस्ती थोपना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा, 'जहां तक किसी खास समुदाय की धार्मिक प्रथाओं और परंपराओं का सवाल है, किसी को भी उसे अपनाने के लिए बाध्य नहीं करना चाहिए।'
उत्तर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अल्पसंख्यकों के खिलाफ घृणा को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा, 'जब बीजेपी मुस्लिमों के खिलाफ शत्रुता रखती है और उन्हें भारत छोड़ने के लिए कहती है, मैं प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और सरकार के अन्य जिम्मेदार लोगों से आग्रह करता हूं कि वे एक जमीन आवंटित कर दें जहां मुस्लिमों को एकसाथ बसाया जा सके।'
आजम खान ने संवाददाताओं से कहा, 'हालांकि योगी को नमाज़ पढ़ने की मेरी सलाह सही नहीं होगी, लेकिन चूंकि वह किसी चीज को अपनाने के लिए बल प्रयोग करना चाहते हैं, मैं अपना विचार जाहिर करने को मजबूर हुआ।' उन्होंने कहा, 'उन्हें इसके बजाय नमाज़ अदा करनी चाहिए जो न सिर्फ उन्हें शारीरिक शक्ति देगा, बल्कि उनके दिमाग को सही रास्ते पर ले आएगा।'
सपा नेता खान योगी आदित्यनाथ की उन टिप्पणियों का जिक्र कर रहे थे कि सूर्य नमस्कार का विरोध करने वाले 'समुद्र में डूब जाएं।' खान ने कहा कि सूर्य नमस्कार एक धार्मिक अभ्यास है जिसे अन्य पर जबर्दस्ती थोपना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा, 'जहां तक किसी खास समुदाय की धार्मिक प्रथाओं और परंपराओं का सवाल है, किसी को भी उसे अपनाने के लिए बाध्य नहीं करना चाहिए।'
उत्तर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अल्पसंख्यकों के खिलाफ घृणा को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा, 'जब बीजेपी मुस्लिमों के खिलाफ शत्रुता रखती है और उन्हें भारत छोड़ने के लिए कहती है, मैं प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और सरकार के अन्य जिम्मेदार लोगों से आग्रह करता हूं कि वे एक जमीन आवंटित कर दें जहां मुस्लिमों को एकसाथ बसाया जा सके।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उत्तर प्रदेश, आजम खान, योगी आदित्यनाथ, योग, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, Uttar Pradesh, Azam Khan, Yogi Adityanath, Yoga