विज्ञापन
5 years ago

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

महाराष्‍ट्र में राज्‍यपाल भगत सिंह कोश्‍यारी ने बीजेपी को चिट्ठी लिखकर पूछा, क्‍या सरकार बना सकते हैं. राज्‍य में बीजेपी ने जीती हैं 105 सीटें.

उच्चतम न्यायालय के फैसले से मेरी बातों की पुष्टि हुई, अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिये मार्ग प्रशस्त होने से बहुत धन्य महसूस कर रहा हूं. यह क्षण मेरी कामना पूर्ण होने का है, ईश्वर ने मुझे विशाल आंदोलन में योगदान देने का अवसर दिया जो भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के बाद सबसे बड़ा आंदोलन था : लालकृष्‍ण आडवाणी

आज अयोध्या पर फैसले के साथ ही, 9 नवंबर की ये तारीख हमें साथ रहकर आगे बढ़ने की सीख भी दे ही है. आज के दिन का संदेश जोड़ने का है-जुड़ने का है और मिलकर जीने का है: PM मोदी
भारत की न्यायपालिका के इतिहास में भी आज का ये दिन एक स्वर्णिम अध्याय की तरह है. इस विषय पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सबको सुना, बहुत धैर्य से सुना और सर्वसम्मति से फैसला दिया: PM मोदी

फैसला आने के बाद जिस प्रकार हर वर्ग ने, हर समुदाय ने, हर पंथ के लोगों ने, पूरे देश ने खुले दिल से इसे स्वीकार किया है, वो भारत की पुरातन संस्कृति, परंपराओं और सद्भाव की भावना को प्रतिबिंबित करता है: PM मोदी
अयोध्या फैसले पर संबोधन- आज सुप्रीम कोर्ट ने एक ऐसे महत्वपूर्ण मामले पर फैसला सुनाया है, जिसके पीछे सैकड़ों वर्षों का एक इतिहास है।पूरे देश की ये इच्छा थी कि इस मामले की अदालत में हर रोज़ सुनवाई हो, जो हुई, और आज निर्णय आ चुका है: पीएम नरेंद्र मोदी
अयोध्‍या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर शाम 6 बजे प्रधानमंत्री देश को संबोधित करेंगे.

अयोध्‍या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, 'आज के दिन मैं बाल ठाकरे, अशोक सिंघल को याद कर रहा हूं. देश के इतिहास में यह स्वर्णिम दिन है.' उन्‍होंने कहा कि वह 24 नवंबर को अयोध्या जा सकते हैं.

कोर्ट के फैसले से संतुष्‍ट नहीं, दान के रूप में पांच एकड़ ज़मीन नहीं चाहिए : असदुद्दीन ओवैसी

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "मैं कोर्ट के फैसले से संतुष्‍ट नहीं हूं... सुपीम्र कोर्ट वैसे तो सबसे ऊपर है, लेकिन अपरिहार्य नहीं है... हमें संविधान पर पूरा भरोसा है, हम अपने अधिकार के लिए लड़ रहे हैं, हमें दान के रूप में पांच एकड़ ज़मीन नहीं चाहिए... हमें इस पांच एकड़ ज़मीन के प्रस्‍ताव को खारिज कर देना चाहिए... हम पर कृपा करने की जरूरत नहीं है..."
कोर्ट ने निष्‍पक्ष, किंतु दिव्‍य निर्णय दिया है : उमा भारती

पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा BJP नेता उमा भारती ने कहा, "कोर्ट ने निष्‍पक्ष, किंतु दिव्‍य निर्णय दिया है... मैं लालकृष्ण आडवाणी जी के घर में उन्हें मत्‍था टेकने आई हूं, आडवाणी जी ही वह व्‍यक्ति हैं, जिन्‍होंने छद्म धर्मनिरपेक्षता को चुनौती दी थी... उन्हीं की बदौलत आज हम यहां तक पहुंचे..."
ऐतिहासिक निर्णय है, भव्य राममंदिर बनेगा, हिन्दू भाई मस्जिद निर्माण में भी मदद करें : बाबा रामदेव

योगगुरु बाबा रामदेव ने अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कहा, "यह ऐतिहासिक निर्णय है... भव्य राममंदिर का निर्माण किया जाएगा... मस्जिद के लिए वैकल्पिक भूमि आवंटित किए जाने के फैसले का स्वागत है... मेरा मानना है कि हिन्दू भाइयों को मस्जिद के निर्माण में भी सहायता करनी चाहिए..."

प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक (प्रमुख) मोहन भागवत से पूछा गया कि क्या अयोध्या के बाद अब काशी-मथुरा को लेकर आंदोलन किया जाएगा, तो उन्‍होंने जवाब दिया, "संघ आंदोलन नहीं करता, मनुष्य निर्माण करता है... हम वही करेंगे..."
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक (प्रमुख) मोहन भागवत ने कहा, "हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्‍वागत करते हैं... यह मामला सदियों से चल रहा था और यह सही निष्कर्ष तक पहुंचा है... इसे हार या जीत की तरह नहीं देखा जाना चाहिए... हम शांति और अमन बनाए रखने के लिए सभी के प्रयासों की सराहना करते हैं..."
हमें झगड़ा और विवाद खत्म करना है : RSS प्रमुख मोहन भागवत
अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर राजस्थान के कई जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं एहतियातन बंद की गईं
करतारपुर कॉरिडोर में सहयोग के लिए पाकिस्तान के PM का शुक्रिया : PM नरेंद्र मोदी
सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं, पर संतुष्ट नहीं- सुन्नी वक्फ बोर्ड
Ayodhya Verdict: - केंद्र या राज्य अयोध्या में सूटेबल और प्रोमिनेंट जगह जमीन दे- सुप्रीम कोर्ट
Ayodhya Verdict: - मंदिर के लिए ट्रस्ट बनाएगी सरकार- सुप्रीम कोर्ट
Ayodhya Verdict:- 2.77 एकड़ जमीन हिंदुओं के पक्ष में- सुप्रीम कोर्ट
Ayodhya Verdict:- केंद्र सरकार तीन महीने के भीतर बनाएगा ट्रस्ट- सुप्रीम कोर्ट
Ayodhya Verdict:- ट्रस्ट में निर्मोही अखाडा का प्रतिनिधि भी रहेगा- सुप्रीम कोर्ट
Ayodhya Verdict:- 1992 में बाबरी मस्जिद को ढहाना और 1949 में मूर्तिया रखना गैरकानूनी- सुप्रीम कोर्ट
Ayodhya Verdict:- रामलला विराजमान को दिया गया मालिकानी हक- सुप्रीम कोर्ट
Ayodhya Verdict:- सुप्रीम कोर्ट ने कहा देवता एक कानूनी व्यक्ति
- केंद्र सरकार तीन महीने में योजना तैयार करेगी. योजना में बोर्ड ऑफ ट्रस्टी का गठन किया जाएगा. फिलहाल अधिग्रहीत जगह का कब्जा रिसीवर के पास रहेगा. सुन्नी वक्फ बोर्ड को पांच एकड जमीन मिले
- मुस्लिम पक्ष यह सिद्ध नहीं कर पाया कि उनके पास जमीन के मालिकाना हक का एक्सक्लूसिव अधिकार था. हाईकोर्ट ने ज्वांइट पजेशन के आदेश दिए थे. संविधान कभी धर्म में भेदभाव नहीं करता. 
Ayodhya Verdict: मुसलमानों को मस्जिद के लिए दूसरी जगह मिलेगी- सुप्रीम कोर्ट
Ayodhya Verdict:  मुस्लिमों का बाहरी अहाते पर अधिकार नहीं रहा. सुन्नी वक्फ बोर्ड ये सबूत नहीं दे पाया कि यहां उसका एक्सक्लूसिव अधिकार था.- सीजेआई
Ayodhya Verdict:  मुस्लिमों का बाहरी अहाते पर अधिकार नहीं रहा. सुन्नी वक्फ बोर्ड ये सबूत नहीं दे पाया कि यहां उसका एक्सक्लूसिव अधिकार था.- सीजेआई
Ayodhya Verdict: सुन्नी बोर्ड का यह कहना है कि बाबरी मस्जिद के निर्माण से लेकर ढहाए जाने तक नमाज पढ़ी जाती थी. बाहरी प्रांगण में हिंदुओं द्वारा पूजा का एक सुसंगत पैटर्न था. दोनों धर्मों द्वारा शांतिपूर्ण पूजा सुनिश्चित करने के लिए एक रेलिंग की स्थापना की गई. 1856-57 से पहले आंतरिक अहाते में हिन्दुओं पर कोई रोक नहीं थी.
अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को देखते हुए मुंबई में लगाई गई धारा-144
Ayodhya Verdict: सुन्नी वक्फ बोर्ड के लिए शांतिपूर्ण कब्जा दिखाना असंभव है. सुन्नी वक्फ बोर्ड ने जमीन पर मालिकाना हक मांगा है. - चीफ जस्टिस
Ayodhya Verdict: सबूत पेश किए कि हिंदू बाहरी अहाते में पूजा करते थे- चीफ जस्टिस
Ayodhya Verdict: मुस्लिम गवाहों ने भी माना कि दोनों पक्ष वहां पूजा करते थे- चीफ जस्टिस
Ayodhya Verdict: ASI की रिपोर्ट के मुताबिक खाली जमीन पर मस्जिद नहीं बनी थी.- सीजेआई रंजन गोगोई
Ayodhya Verdict: मस्जिद किसने बनवाई यह भी स्पष्ट नहीं है.- सीजेआई रंजन गोगोई
चीफ जस्टिस: हिंदू अयोध्या को राम का जन्मस्थल मानते हैं.
ASI ने अपनी रिपोर्ट में यह नहीं बताया था कि मंदिर गिराकर मस्जिद बनाई गई- CJI
चीफ जस्टिस रंजन गोगोई : राम जन्मभूमि कानूनी व्यक्ति नहीं
चीफ जस्टिस : ASI रिपोर्ट के मुताबिक नीचे मंदिर था. ASI ने सबूत भी पेश किए हैं
-  शिया वक्फ बोर्ड की याचिका खारिज. बोर्ड ने किया था जमीन पर दावा.
- जजमेंट सभी जजों की सहमति से
- सीजेआई बोले- फैसला पढ़नें में आधा घंटा लगेगा
- सीजेआई बोले- पुरातत्व विभाग कि जांच को ध्यान मैं रखते हुए कोर्ट यह फैसला ले रहा है
- मस्जिद कब बनी किसने बनवाई नहीं स्पष्ट हुआ? हाईकोर्ट ने फैसला दिया. - सीजेआई
- लोगों के विश्वास को ध्यान में रखते हुए (जो मस्जिद में नमाज पढ़ते थे और पूजा करने वालों का भी ध्यान रखते हुए)- सीजेआई
- चीफ जस्टिस : कोर्ट के लिए थिओलॉजी में जाना उचित नहीं
- सुप्रीम कोर्ट ने निर्मोही अखाडा का सूट किया खारिज. चीफ जस्टिस बोले कि निर्मोही अखाडा शबैत (उपासक) नहीं है.
- सुप्रीम कोर्ट ने निर्मोही अखाडा का सूट किया खारिज. चीफ जस्टिस बोले कि निर्मोही अखाडा शबैत (उपासक) नहीं है.
प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई सुप्रीम कोर्ट के लिए रवाना
राजस्थान के अजमेर में धारा 144 लागू, सभी स्कूल-कॉलेज आज बंद रहेंगे
अयोध्या पर आने वाले फैसले को देखते हुए राजस्थान के भरतपुर में रविवार सुबह 6 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: