Ayodhya Ram Mandir Bhoomi Pujan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन (Bhoomi Pujan) किया और मंदिर की आधारशिला रखी. उच्चतम न्यायालय ने पिछले साल दशकों पुराने मुद्दे का समाधान करते हुए अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया था. आज मंदिर निर्माण की नींव रखे जाने के साथ ही राम मंदिर (Ram Mandir) के लिए चलाया गया भाजपा का आंदोलन फलीभूत हो गया, जिसने भगवा दल को सत्ता के शिखर तक पहुंचा दिया. भूमि पूजन समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद थे. पुजारियों ने मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन की शुरुआत की और फिर मोदी द्वारा मंदिर निर्माण के लिए आधारशिला रखे जाने के साथ ही भूमि पूजन संपन्न हो गया. कार्यक्रम के दौरान नौ शिलाओं की पूजा की गई और मोदी ने मंदिर की नींव की मिट्टी से अपने माथे पर तिलक लगाया. इससे पहले, मोदी हेलीकॉप्टर से अयोध्या पहुंचे जहां मुख्यमंत्री ने उनका स्वागत किया. भूमि पूजन से पहले मोदी हनुमानगढ़ी स्थित मंदिर पहुंचे और राम मंदिर निर्माण के लिए हनुमान जी से आशीर्वाद मांगा. मंदिर में कुछ समय पूजा-अर्चना करने के बाद मोदी राम जन्मभूमि क्षेत्र के लिए रवाना हुए और वहां पहुंचकर भगवान राम को दंडवत प्रणाम किया. इसके बाद भूमि पूजन समारोह हुआ.
Ayodhya Ram Mandir Bhoomi Pujan Live Updates:
अयोध्या में बुधवार को कड़ी सुरक्षा और कोविड-19 प्रोटोकॉल रूपी पहरे में राम मंदिर के भूमि पूजन के दौरान हनुमानगढ़ी के पास का श्रृंगार हाट इलाका बेहद गहमागहमी भरा रहा. यहां दुकानदारों, आम लोगों, सुरक्षाकर्मियों और यहां तक कि मीडियाकर्मियों को भी राम जन्मभूमि पर होने रहे अनुष्ठान का साक्षी बनने के लिए जगह मिली. अयोध्या में उमड़ा हुजूम भूमि पूजन के पलों का गवाह बनने के लिए बेताब था लेकिन प्रधानमंत्री के दौरे और कोविड-19 को लेकर लागू प्रोटोकॉल के मद्देनजर चुनिंदा लोगों को ही कार्यक्रम स्थल पर जाने की इजाजत थी.
अयोध्या में राममंदिर के निर्माण के शिलान्यास के अवसर पर राजस्थान के कई हिस्सों में पूजा पाठ का अयोजन किया गया तथा राज्यपाल कलराज मिश्र ने इस ऐतिहासिक दिन बताते हुए लोगों को शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रार्थना की कि भगवान राम का मंदिर हमारे देश में एकता और भाईचारे का प्रतीक बने. अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए आधारशिला रखे जाने के अवसर पर राज्य के कई शहरों में विशेष पूजा पाठ हुआ। अजमेर और अलवर में अखंड रामायण के पाठ का आयोजन किया गया.
भाषा के खबर के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन कर शिलान्यास किए जाने को ऐतिहासिक अवसर करार देते हुए भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बुधवार को कहा कि यह पल सभी को आनंदित और गौरवान्वित करने वाला है. नड्डा ने सिलसिलेवार ट्वीट कर प्रधानमंत्री और संत समाज के साथ सभी देशवासियों को बधाई दी और राम मंदिर निर्माण के आंदोलन में अपना जीवन खपा देने वालों को नमन भी किया. उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्याजी में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के भूमि पूजन एवं शिलान्यास के मंगल अवसर पर सभी पूज्य संतों के चरणों में नमन करता हूं और समस्त देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं. यह ऐतिहासिक पल सभी को आनंदित व गौरवान्वित करने वाला है.''
भाषा की खबर के मुताबिक, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पता और उनके कैबिनेट सहयोगियों ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए आधारशिला रखे जाने के अवसर पर लोगों को बुधवार को शुभकामनाएं दीं. कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद एक निजी अस्पताल में उपचार करा रहे येदियुरप्पा ने ट्वीट किया, ''सदियों बाद अयोध्या में भगवान राम का अभिषेक होगा.'' उन्होंने कहा कि कई साधुओं, संतों और श्रद्धालुओं ने मंदिर निर्माण का सपना साकार करने के लिए कुर्बानी दी और यह सपना जल्द ही पूरा होगा. येदियुरप्पा ने कहा कि लोगों ने मंदिर का निर्माण देखने के लिए किए संघर्ष में कई मुश्किलों का सामना किया. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्रियों डॉ. सी एन अश्वत्थ नारायण, गोविंद करजोल, लक्ष्मण सावदी, मंत्रियों एस सुरेश कुमार, रमेश जरकीहोली और अन्य लोगों ने भी बधाई दी.
भाषा की खबर के मुताबिक, अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने बुधवार को कहा कि इस काम के बाद देश में राम राज्य की प्राचीन अवधारणा के साकार होने की शुरूआत होगी. महाजन ने स्थानीय भाजपा कार्यालय में पार्टी के अन्य नेताओं के साथ राम मंदिर के शिलान्यास समारोह का सीधा प्रसारण देखा. इसके बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "कई लोगों की जन्म-जन्म की तपस्या के बाद अयोध्या में भगवान राम की जन्मभूमि पर उनके मंदिर के निर्माण की शुरूआत हुई है. इससे दुनिया भर के लोगों में आनंद और तृप्ति का भाव है."
न्यूज एजेंसी भाषा की खबर के मुताबिक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागत ने राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखे जाने के बाद बुधवार को कहा कि यह आनंद का क्षण है क्योंकि जो संकल्प लिया गया था, वह आज पूरा हुआ है. उन्होंने कहा, ''एक संकल्प लिया था और मुझे स्मरण है तब कि हमारे सरसंघचालक बाला साहब देवरस जी ने हमको कदम आगे बढ़ाने से पहले यह बात याद दिलाई थी कि बीस-तीस साल लगकर काम करना पड़ेगा और 30वें साल के प्रारंभ में हमको संकल्प पूर्ति का आनंद मिल रहा है.''
शिवसेना ने बुधवार को कहा कि अयोध्या में श्री राम मंदिर का भूमि पूजन होने से पार्टी संस्थापक बाल ठाकरे का सपना ''साकार'' हुआ. वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने इस कार्यक्रम को एक ''खुशी का पल'' बताया और कहा कि भगवान राम सभी भारतीयों के भगवान हैं. राज्यसभा में शिवसेना के सांसद संजय राउत ने ट्वीट किया, ''बाला साहेब का सपना साकार.'
राम मंदिर के शिलान्यास के बाद PM मोदी का संबोधन: ये मेरा सौभाग्य है कि ट्रस्ट ने मुझे आमंत्रित किया. इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने का अवसर दिया. आज पूरा भारत भावुक है. सदियों का इंतज़ार आज समाप्त हो रहा है. करोड़ों लोगों को ये विश्वास ही नहीं हो रहा होगा कि वो जीते जी ये देख पा रहे हैं. वर्षों तक टेंट और कार्ड के नीचे रहे हमारे रामलला के लिए भव्य निर्माण हो रहा है.
राम मंदिर के शिलान्यास के बाद आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत- आनंद का क्षण है. हर तरह का आनंद है. संकल्पूर्ति का आनंद मिल रहा है. पूरे देश में आंनद की लहर है
राम जन्मभूमि मंदिर का भूमि पूजन कर रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
PM Narendra Modi, Uttar Pradesh Governor Anandiben Patel and RSS Chief Mohan Bhagwat take part in 'Bhoomi Pujan' at Ram Janambhoomi site in #Ayodhya.
- ANI (@ANI) August 5, 2020
175 guests are present for the 'Bhoomi Pujan' #RamTemple. pic.twitter.com/dWI3Jb9vOr
वीडियो : राम जन्मभूमि पहुंचे पीएम मोदी, की राम लला की पूजा
#WATCH Prime Minister Narendra Modi offers prayers to Ram Lalla, performs 'sashtang pranam' (prostration) at Ram Janmabhoomi site in Ayodhya pic.twitter.com/G6aNfMTsLC
- ANI (@ANI) August 5, 2020
वीडियो : पीएम मोदी ने राम मंदिर के शिलान्यास से पहले लगाया पारिजात का पौधा
#WATCH Uttar Pradesh: Prime Minister Narendra Modi plants a Parijat sapling, considered a divine plant, ahead of foundation stone-laying of #RamTemple in #Ayodhya. pic.twitter.com/2WD8dAuBfJ
- ANI (@ANI) August 5, 2020
राम जन्मभूमि के शिलान्यास से पहले हनुमानगढ़ी पहुंचे PM मोदी
PM Narendra Modi on his way to the 10th century Hanuman Garhi Temple, soon after his arrival in #Ayodhya. pic.twitter.com/VgeYkit8j9
- ANI (@ANI) August 5, 2020
राम जन्मभूमि के शिलान्यास के लिए अयोध्या पहुंचे पीएम मोदी का यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया स्वागत
Prime Minister Narendra Modi arrives in Ayodhya for foundation stone-laying of #RamTemple, received by Chief Minister Yogi Adityanath and others.
- ANI (@ANI) August 5, 2020
Social distancing norms followed by those present to receive the Prime Minister. pic.twitter.com/DvJbIlDLRb
राम मंदिर भूमि पूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच गए हैं.
PM Narendra Modi arrives in #Ayodhya to lay the foundation stone for #RamTemple pic.twitter.com/ZUQkUMeQ06
- ANI (@ANI) August 5, 2020
Ayodhya: Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) Chief Mohan Bhagwat at the Ram Janambhoomi site for 'Bhoomi Poojan'#RamMandir pic.twitter.com/2r0NUwj66J
- ANI (@ANI) August 5, 2020
Prime Minister Narendra Modi arrives in Lucknow, will proceed to #Ayodhya in a chopper for the #RamMandir event https://t.co/5sqv34YpXV
- ANI (@ANI) August 5, 2020
आज मन बहुत आल्हादित है प्रसन्न है भाव विभोर है।मैं परमानंद में हूं निशब्द हूं बस इतना ही कह पा रही हूं -जय श्री राम,हो गया काम।
- Sadhvi Pragya singh thakur (@SadhviPragya_MP) August 5, 2020
जय श्री राम, जय श्री राम, जय श्री राम, जयश्रीराम, जय श्रीराम...........................
मैं मर्यादा पुरुषोत्तम राम की मर्यादा से बँधी हूँ । मुझे रामजन्मभूमी न्यास के वरिष्ठ अधिकारी ने शिलान्यास स्थली पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया है । इसलिये मैं इस कार्यक्रम में उपस्थित रहूँगी । #RamMandirBhumiPujan
- Uma Bharti (@umasribharti) August 5, 2020
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान #श्रीराम भारतीय सनातन संस्कृति और करोड़ों श्रद्धालुओं के आस्था के प्रतीक हैं। आज का पावन दिन समस्त भारतवासियों के लिए हर्षोल्लास का दिन है। अयोध्या में राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर के निर्माण का वर्षों पुराना सपना और संकल्प पूरा हो रहा है। #JaiShriRam
- Ram Vilas Paswan (@irvpaswan) August 5, 2020
#BabriMasjid thi, hai aur rahegi inshallah #BabriZindaHai pic.twitter.com/RIhWyUjcYT
- Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) August 5, 2020
Original document of the Constitution of India has a beautiful sketch of Lord Ram, Mata Sita and Laxman returning to Ayodhya after defeating Ravan.
- Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) August 5, 2020
This is available at the beginning of the chapter related to Fundamental Rights.
Felt like sharing this with you all.#JaiShriRam pic.twitter.com/jCV9d8GWTO
#BabriMasjid was and will always be a Masjid. #HagiaSophia is a great example for us. Usurpation of the land by an unjust, oppressive, shameful and majority appeasing judgment can't change it's status. No need to be heartbroken. Situations don't last forever.#ItsPolitics pic.twitter.com/nTOig7Mjx6
- All India Muslim Personal Law Board (@AIMPLB_Official) August 4, 2020
जय महादेव जय सिया-राम
- Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 5, 2020
जय राधे-कृष्ण जय हनुमान
भगवान शिव के कल्याण, श्रीराम के अभयत्व व श्रीकृष्ण के उन्मुक्त भाव से सब परिपूर्ण रहें!
आशा है वर्तमान व भविष्य की पीढ़ियां भी मर्यादा पुरूषोत्तम के दिखाए मार्ग के अनुरूप सच्चे मन से सबकी भलाई व शांति के लिए मर्यादा का पालन करेंगी.
Ayodhya: Prime Minister Narendra Modi will offer prayers to 'Ram Lalla' at Ram Janmabhoomi, today. It will be followed by the ground-breaking ceremony. #RamTemple pic.twitter.com/qcC15z6wNb
- ANI (@ANI) August 5, 2020
USA: Members of the Indian community gathered outside the Capitol Hill in Washington DC to celebrate the foundation laying ceremony of #RamTemple in #Ayodhya pic.twitter.com/NofEWuM3E5
- ANI (@ANI) August 5, 2020
PM's visit to Ayodhya is a proud moment. We'll honour him with a headgear, a silver crown & a stole with name of Lord Ram printed. We also hope that he rings the 3.5 quintal bell and proceed towards Ram Janmabhoomi: Sri Gaddinsheen Premdas ji Maharaj, head priest of Hanuman Garhi pic.twitter.com/JG1TxsoFlg
- ANI (@ANI) August 5, 2020
Uttar Pradesh: Security and #COVID19 protocol to be followed at #Ayodhya's Hanuman Garhi temple.
- ANI (@ANI) August 5, 2020
Prime Minister Modi will offer prayers at the temple, ahead of foundation laying ceremony of #RamTemple. pic.twitter.com/ktoIwoONLw
Today is a historic day. This day will be remembered for long. I am confident that with construction of Ram Temple, 'Ram Rajya' will be established in India: Yog Guru Ramdev at Hanuman Garhi temple in #Ayodhya pic.twitter.com/ftYeZ0s5LY
- ANI UP (@ANINewsUP) August 5, 2020
पीएम मोदी के दौरे से पहले हनुमानगढ़ी मंदिर में किया जा रहा है सैनिटाइजेशन.
Ayodhya: Sanitisation being done at Hanuman Garhi temple, ahead of Prime Minister Narendra Modi's visit today. pic.twitter.com/8npqffwKUr
- ANI UP (@ANINewsUP) August 5, 2020
Ayodhya decorated ahead of the foundation stone laying ceremony of #RamMandir today; visuals from Saryu Ghat. pic.twitter.com/S3LPcXVkWF
- ANI UP (@ANINewsUP) August 5, 2020