विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2015

बिहार चुनाव के बाद अचानक ही रुक गया अवार्ड वापसी का मौसम : अनुपम खेर

बिहार चुनाव के बाद अचानक ही रुक गया अवार्ड वापसी का मौसम : अनुपम खेर
अभिनेता अनुपम खेर (फाइल फोटो)
जम्मू: ‘असहिष्णुता’ का बेसुरा राग अलापकर पुरस्कार वापस करने वालों पर निशाना साधते हुए अभिनेता अनुपम खेर ने शनिवार को कहा कि इसे बिहार चुनाव को ध्यान में रखकर किया गया था। उन्होंने इस तरह के अभियान को अचानक रोकने पर सवाल उठाए।

उन्होंने जम्‍मू में एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘किसी तरह मैंने पुरस्कार वापसी के बारे में अपनी आवाज उठाई। यह पहला मौका है जब ऐसा हुआ है। मेरा मानना है कि इसे काफी सुनियोजित तरीके से किया गया था और बिहार चुनाव के बाद पुरस्कार वापसी का मौसम अचानक बंद हो गया।’

उन्होंने कहा, ‘मेरा हमेशा मानना है कि भगवान की कृपा से मुझे कई पुरस्कार मिले हैं। यद्यपि पुरस्कार किसी संगठन द्वारा दिए जाते हैं लेकिन वो आम आदमी के प्रेम और प्रोत्साहन का प्रतिनिधित्व करते हैं।’ खेर तीन दिन की जम्मू यात्रा पर हैं। उन्होंने ‘तवी किनारे’ जम्मू साहित्य महोत्सव 2015 का उद्घाटन किया।

खेर ने कहा कि सबसे बड़ी असहिष्णुता कश्मीरी पंडितों की त्रासदी के खिलाफ दिखाई जानी चाहिए थी, लेकिन वह पुरस्कार लौटाने वालों की नजर से ओझल रहा। कश्मीरी पंडितों के जगती टाउनशिप का दौरा करने वाले 60 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि वह समुदाय की वापसी और पुनर्वास पर काम करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अनुपम खेर, असहिष्‍णुता, बिहार चुनाव, पुरस्‍कार वापसी, अवार्ड वापसी, Anupam Kher, Intolerance, Bihar Polls, Award Return
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com