Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
केंद्रीय शैक्षणिक संस्थाओं में इंजीनियरिंग की साझा प्रवेश परीक्षा का विरोध कर रहे आईआईटी शिक्षक संघ को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आश्वस्त किया कि आईआईटी की स्वायत्ता अक्षुण्ण रहेगी।
बैठक के बाद मित्तल ने संवाददाताओं से कहा, हमने उनके (प्रधानमंत्री) समक्ष सभी विषयों पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि वह मानव संसाधन विकास मंत्री से बात करेंगे और इस बात का आश्वासन दिया कि आईआईटी की स्वायत्ता अक्षुण्ण रहेगी।
शिक्षक संघ का कहना है कि आईआईटी और अन्य केंद्रीय शैक्षणिक संस्थाओं में दाखिले के लिए साझा प्रवेश परीक्षा के नए प्रारूप से आईआईटी की स्वायत्ता में हस्तक्षेप होगा। प्रधानमंत्री के साथ आईआईटी शिक्षक संघ की बैठक ऐसे समय हुई है, जब सिब्बल अपनी अमेरिका की यात्रा की निर्धारित अवधि को कम करके गुरुवार रात भारत वापस लौट आए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
IIT Autonomy, IIT Entrance Test, IIT Faculty Meets PM, आईआईटी प्रवेश परीक्षा, आईआईटी के लिए समान परीक्षा, आईआईटी कानपुर