गुड़गांव:
गुड़गांव यातायात पुलिस ने आज एक ऑटो चालक की कथित रूप से पिटाई कर दी। चालक ने कहा था कि वह अपने ऊपर लगा जुर्माना भरने की स्थिति में नहीं है।
इस घटना का साथी ऑटो चालकों ने वीडियो बनाया है। इसमें पीड़ित जुनैद खान को कथित रूप से यातायात पुलिस की बूथ में ले जाया गया जहां पुलिसकर्मियों ने उसकी पिटाई की।
आज कार-मुक्त दिवस के दिन हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास यातायात पुलिसकर्मी ऑटो चालकों का चालान कर रहे थे।
ऑटो एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष योगेश शर्मा ने कहा, ‘जब खान ने चालान के पैसे भरने में असमर्थता जतायी तो, यातायात पुलिसकर्मियों ने उन्हें पांच-छह थप्पड़ मारे और पास बने पुलिस बूथ में घसीट कर ले गए।’ खान को बाद में गिरफ्तार कर सेक्टर 29 के थाने ले जाया गया, जहां बड़ी संख्या में ऑटो चालकों ने जमा होकर प्रदर्शन किया।
एक ऑटो चालक ने बताया कि पुलिस आयुक्त नवदीप सिंह विर्क ने बाद में आश्वासन दिया कि इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सहायक पुलिस आयुक्त हवा सिंह ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इस घटना का साथी ऑटो चालकों ने वीडियो बनाया है। इसमें पीड़ित जुनैद खान को कथित रूप से यातायात पुलिस की बूथ में ले जाया गया जहां पुलिसकर्मियों ने उसकी पिटाई की।
आज कार-मुक्त दिवस के दिन हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास यातायात पुलिसकर्मी ऑटो चालकों का चालान कर रहे थे।
ऑटो एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष योगेश शर्मा ने कहा, ‘जब खान ने चालान के पैसे भरने में असमर्थता जतायी तो, यातायात पुलिसकर्मियों ने उन्हें पांच-छह थप्पड़ मारे और पास बने पुलिस बूथ में घसीट कर ले गए।’ खान को बाद में गिरफ्तार कर सेक्टर 29 के थाने ले जाया गया, जहां बड़ी संख्या में ऑटो चालकों ने जमा होकर प्रदर्शन किया।
एक ऑटो चालक ने बताया कि पुलिस आयुक्त नवदीप सिंह विर्क ने बाद में आश्वासन दिया कि इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सहायक पुलिस आयुक्त हवा सिंह ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।