विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2015

औरंगाबाद का नाम बदलकर किया जाएगा संभाजी नगर : शिवसेना

औरंगाबाद का नाम बदलकर किया जाएगा संभाजी नगर : शिवसेना
उद्धव ठाकरे का फाइल फोटो
ठाणे: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में औरंगजेब रोड का नाम बदलकर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड किए जाने के नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के फैसले का स्वागत करते हुए शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि मध्य महाराष्ट्र में स्थित औरंगाबाद शहर का भी नाम बदलकर इसे ‘संभाजी नगर’ किया जाएगा।

औरंगाबाद एक औद्योगिक केंद्र है जो कि पूर्व में एक प्रसिद्ध मुगलकालीन शहर हुआ करता था। इसका नाम औरंगजेब के नाम पर रखा गया था। शिवसेना प्रमुख ने संवाददाताओं से कहा कि वह नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के फैसले का स्वागत करते हैं। इसी तर्ज पर औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजी नगर किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इसी तरह औरंगाबाद हवाईअड्डे का नाम बदलकर राजे संभाजी महाराज हवाईअड्डा किया जाना चाहिए। उद्धव ने कहा कि औरंगाबाद का नाम बदलने का एक प्रस्ताव कुछ समय पहले पारित किया गया था, लेकिन विभिन्न कारणों से इसे प्रभाव में नहीं लाया जा सका।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
औरंगाबाद, महाराष्ट्र, संभाजीनगर, उद्धव ठाकरे, शिवसेना, नई दिल्ली, औरंगजेब रोड, डा एपीजे अब्दुल कलाम, Aurangabad, Maharashtra, Sambhaji Nagar, Uddhav Thackeray, Shivsena, New Delhi, Aurangzeb Road
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com