अगस्ता वेस्टलैंड (Agustawestland) वीवीआइपी हेलीकॉटर घोटाले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद मिडिल मैन विदेशी नागरिक क्रिश्चियन मिशेल ने तिहाड़ जेल में भूख हड़ताल शुरू कर रखी है. तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने इस बात को माना है कि गुरुवार से मिशेल ने कुछ नही खाया है. उसकी हेल्थ पर तिहाड़ के अधिकारियों ने नजर बनाई हुई है. सीबीआई इस मामले की तफ्तीश कर रही है. 2018 में दुबई से क्रश्चियन मिशेल को भारत लाया गया किया गया था, उसके बाद से वो तिहाड़ जेल में बंद है.
रक्षा मंत्रालय ने इतालवी कंपनी लियोनार्दो एसपीए, अगस्ता वेस्टलैंड से प्रतिबंध हटाया
सूत्रों के मुताबिक, मिशेल ने लीगल टीम के जरिए यूके के राष्ट्पति बारिश जॉनसन को एक लेटर भी लिखकर भूख हड़ताल पर जाने की बात कही थी. उन्होंने और उनकी कानूनी टीम ने लंबे समय से यह तर्क दिया है कि संयुक्त अरब अमीरात ने राजकुमारी की जब्ती और वापसी के बदले में उसके प्रत्यर्पण की अनुमति दी थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं