जयपुर के जेडीए सर्किल पर शुक्रवार सुबह एक तेज गति की ऑडी ने एक स्कूटी सवार को टक्कर मार दी जिससे स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. एक हफ्ते के भीतर यह दूसरा हादसा है जो इसी क्रॉसिंग पर हुआ है. यह घटना वहां मौजूद सीसीटीवी में कैद हो गई.जहां साफ नजर आ रहा है कि ऑडी से टकराने के बाद स्कूटी करीब 30 फुट की उंचाई पर पहुंच गई, वहीं स्कूटी सवार इस वीडियो में नजर भी नहीं आ रहा है.
बिजनेसमैन के नाबालिग बेटे ने मर्सिडीज से दूसरी कार में मारी जोरदार टक्कर, CRPF जवान की मौत
'ससुराल सिमर का' जैसे टीवी सीरियल में काम कर चुके इस मशहूर चाइल्ड एक्टर की सड़क हादसे में मौत
गंभीर रूप से घायल स्कूटी सवार को सवाईमानसिंह अस्पताल के ट्रोमा विभाग में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने बताया कि ऑडी कार जब्त कर ली गई है और चालक सिद्धार्थ शर्मा (23) को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. घटना के बाद कार सवार घटनास्थल से भागने में सफल रहा था लेकिन बाद में पुलिस ने उसे तलाश कर लिया. पुलिस के अनुसार कार सवार के एफआईआर की जा चुकी है.
जेडी सर्किल पर इसी हफ्ते के अंदर यह दूसरा हादसा है, इससे पहले मंगलवार को लालबत्ती पर खड़े दो वाहनों को एक कार ने टक्कर मार दी थी, जिससें बाइक सवाल दो सगे भाइयों की मौत हो गई थी, जबकि एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए थे. मंगलवार की घटना के बारे में पुलिस ने बताया था कि विश्वविद्यालय से त्रिमूर्ति सर्किल की ओर जा रही एक तेजगति कार ने जेडीए सर्किल पर लालबत्ती पर खडी एक कार और एक बाइक को टक्कर मार दी थी जिससे बाइक सवार पुनीत शर्मा (30) और विवेक (28) की मौके पर ही मौत हो गई थी. इसके अलावा हादसे में जेबरा लाईन पर पैदल सडक पार कर रहे दो अन्य लोग घायल हो गये थे. वहीं हादसे में भीख मांगने वाली एक महिला भी दो कारों के बीच में आने से घायल हो गई थी. पुलिस के अनुसार कार चालक मानसरोवर निवासी वीरेन्द्र जैन को पकड लिया गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं