बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रात्रि भोज में शामिल होने वाले के बारे में कहा कि भोज का आयोजन पुरानी परंपरा है।
पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए नीतीश ने कहा कि यह पुरानी परंपरा है कि प्रधानमंत्री द्वारा कार्यक्रम (कांफ्रेंस ऑफ जजेज ऑफ हाईकोर्ट्स) में भाग लेने वालों के लिए रात्रि भोज का आयोजन करते हैं।
उन्होंने नरेंद्र मोदी से राजनीतिक दुश्मनी को कमतर करने के लिए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में वह पहले भी हिस्सा ले चुके हैं।
वर्ष 2010 में पटना में आयोजित बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के समय 10 मई, 2009 को लुधियाना में एनडीए की एक रैली के दौरान नरेंद्र मोदी के एकजुटता दिखाने के लिए नीतीश का हाथ अपने हाथ लेकर उठाए जाने की तस्वीर के अखबारों में छपने से नाराज नीतीश ने अपने आवास पर दिए भोज को रद्द कर दिया था तथा वर्ष 2008 में कोसी में आई प्रलयंकारी बाढ़ पीड़ितों के लिए गुजरात सरकार द्वारा दिए गए पांच करोड़ रुपये की राशि भी लौटा दी थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं