प्रतापगढ़ जिले में 16 साल की इस लड़की से गांव के ही लड़के लवलेश ने 22 जनवरी को बलात्कार किया था। वह जेल में है। जुबान काटने की कोशिश करने का आरोप लवलेश के भाई पर है।
                                            
                                            क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                प्रतापगढ़: 
                                        उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में बलात्कार की शिकार एक लड़की की कथित रूप से जुबान काटने की कोशिश की गई, जिससे वह बलात्कारी के खिलाफ अदालत में बयान न दे सके। घटना बुधवार रात की है, जब लड़की शौच से लौट रही थी।
आरोप है कि प्रतापगढ़ जिले में 16 साल की इस लड़की से गांव के ही लड़के लवलेश ने 22 जनवरी को बलात्कार किया था। लवलेश के ख़िलाफ मुकदमा चल रहा है और वह जेल में है।
लड़की का बयान 24 तारीख को होना है। जुबान काटने की कोशिश करने का आरोप लवलेश के भाई पर है। लड़की के मां-बाप का आरोप है कि लालजी नामक इस शख्स ने एक भारी हथियार से लड़की पर वार किया, जिससे उसके चेहरे पर और मुंह में गहरे जख्म हो गए हैं। उन्होंने कहा कि यह हमला उसकी जुबान काटने की कोशिश थी, ताकि वह रेप के आरोपी के खिलाफ गवाही न दे सके।
                                                                        
                                    
                                आरोप है कि प्रतापगढ़ जिले में 16 साल की इस लड़की से गांव के ही लड़के लवलेश ने 22 जनवरी को बलात्कार किया था। लवलेश के ख़िलाफ मुकदमा चल रहा है और वह जेल में है।
लड़की का बयान 24 तारीख को होना है। जुबान काटने की कोशिश करने का आरोप लवलेश के भाई पर है। लड़की के मां-बाप का आरोप है कि लालजी नामक इस शख्स ने एक भारी हथियार से लड़की पर वार किया, जिससे उसके चेहरे पर और मुंह में गहरे जख्म हो गए हैं। उन्होंने कहा कि यह हमला उसकी जुबान काटने की कोशिश थी, ताकि वह रेप के आरोपी के खिलाफ गवाही न दे सके।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        प्रतापगढ़ रेप, रेप पीड़िता पर हमला, बलात्कार पीड़िता की जीभ काटी, Pratapgarh Rape Victim, Rape Victim's Tongue Cut