जेएनयू में प्रोफेसर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सुकमा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई.
नई दिल्ली:
जेएनयू के एक सहायक प्रोफेसर ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने उनकी कार में तोड़-फोड़ की और सुकमा तथा कुपवाड़ा में जवानों की मौत पर शोक प्रकट करने के लिए विश्वविद्यालय परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर उनके घर पर पथराव किया गया.
बुद्धा सिंह ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘मेरी कार में तोड़फोड़ की गई और मध्यरात्रि में मेरे घर पर पथराव किया गया. ऐसा जेएनयू में सुकमा और कुपवाड़ा के शहीदों की याद में शोक सभा का आयोजन करने के पुरस्कार स्वरूप हुआ.’’ अपने ट्वीट में उन्होंने अपनी कार के क्षतिग्रस्त शीशे की तस्वीर भी डाली है.
सिंह ने कहा, ‘‘मैंने पेरियार हॉस्टल के निकट अपनी कार पार्क की थी, जो छात्र संघ कार्यालय के सामने है. मुझे किसी पर संदेह नहीं है, लेकिन मैंने वसंत कुंज थाने में मामला दायर किया है.’’ जेएनयूएसयू ने एक वक्तव्य में कहा कि सिंह सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं.
(पत्थर फेंके जाने के बाद जेएनयू प्रोफेसर की कार की शीशा टूटा)
बुद्धा सिंह ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘मेरी कार में तोड़फोड़ की गई और मध्यरात्रि में मेरे घर पर पथराव किया गया. ऐसा जेएनयू में सुकमा और कुपवाड़ा के शहीदों की याद में शोक सभा का आयोजन करने के पुरस्कार स्वरूप हुआ.’’ अपने ट्वीट में उन्होंने अपनी कार के क्षतिग्रस्त शीशे की तस्वीर भी डाली है.
My Car vandalized & Stone pelted @home @midnight as a reward of Organizing condolence meet @JNU 4 Sukma & Kupwara Martyrs.Huge mass gathered pic.twitter.com/xhX51iLq3V
— Dr.Buddha Singh (@BuddhaSinghJNU) April 29, 2017
सिंह ने कहा, ‘‘मैंने पेरियार हॉस्टल के निकट अपनी कार पार्क की थी, जो छात्र संघ कार्यालय के सामने है. मुझे किसी पर संदेह नहीं है, लेकिन मैंने वसंत कुंज थाने में मामला दायर किया है.’’ जेएनयूएसयू ने एक वक्तव्य में कहा कि सिंह सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं