विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2013

आईएम आतंकी भटकल की जानकारी देने वाले को 10 लाख देगी एटीएस

मुंबई: महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने सोमवार को इंडियन मुजाहिदीन के फरार प्रमुख यासीन भटकल और उसके तीन सहयोगियों की जानकारी देने वाले को 10-10 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की।

एटीएस ने इन सभी के चित्र, पते और लंबाई, कदकाठी एवं उम्र संबंधी जानकारी वाले पोस्टर भी जारी किए।

एटीएस प्रमुख राकेश मारिया ने कहा कि मुहम्मद सिद्धिबप्पा उर्फ यासीन भटकल (30 साल), दादर विस्फोट के साजिशकर्ता तहासिन अख्तर वासिम अख्तर शेख (23 साल), असादुल्ला अख्तर जावेद अख्तर (26 साल) और वकास उर्फ अहमद (26 साल) को गिरफ्तार करने के लिए जानकारी देने वाले व्यक्ति को 10-10 लाख रुपये इनाम दिए जाएंगे।

ये चारों कथित तौर पर 13 जुलाई 2011 को मुंबई में विभिन्न स्थानों पर हुए बम विस्फोटों में शामिल थे। इन विस्फोटों में 27 लोगों की मौत हो गई और 130 लोग घायल हुए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंडियन मुजाहिद्दीन, यासीन भटकल, एटीएस, इनाम, Indian Mujahiddin, Yasin Bhatkal, ATS, Prize
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com