विज्ञापन
This Article is From Oct 16, 2016

एटीएस और स्पेशल सेल ने नोएडा से 6 संदिग्ध हिरासत में लिए, हथियार भी जब्त

एटीएस और स्पेशल सेल ने नोएडा से 6 संदिग्ध हिरासत में लिए, हथियार भी जब्त
पुलिस का दावा है कि ये लोग इस इलाके में एक महीने से रुके हुए थे
नोएडा: नोएडा में ATS और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 6 संदिग्ध लोगों को पकड़ा है. पुलिस पकड़े गए लोगों को नक्सली बता रही है, जो दिल्ली और आसपास बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. पुलिस के मुताबिक ये लोग कमांडो की ड्रेस में थे और इनके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं.

पुलिस का दावा है कि ये लोग इस इलाके में एक महीने से रुके हुए थे और 5 बड़े नक्सली नेताओं के संपर्क में थे. इन्हें नोएडा में हिंडन विहार के पास से हिरासत में लिया गया है. बाद में वहां स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई.

अभी तक यह साफ नहीं है कि हिरासत में लिए गए संदिग्ध आतंकवादी हैं या नक्सली, लेकिन पुलिस शुरुआती जांच में उन्हें नक्सली मान रही है. इनके पास से 5 हथियार भी मिले हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नोएडा, दिल्ली पुलिस, स्पेशल सेल, संदिग्ध, नक्सली, वारदात, ATS, Special Cell, Noida, Delhi Police, Naxlites, Terrorist
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com