
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'भारतीय लोगों को बांटने की कोशिश की जा रही है'
'आजादी का मतलब है सवाल करने की आजादी'
'आजादी का मतलब सिर्फ सरकार की आजादी नहीं'
उन्होंने लोगों को बांटने की कथित कोशिशों पर भी चिंता जताई. सिंह ने कहा, ‘‘मुझे इस गहरी चिंता पर ज्यादा बोलने की जरूरत नहीं है कि भारतीय लोगों को धर्म एवं जाति, भाषा एवं संस्कृति के आधार पर बांटने की कोशिश की जा रही है. अल्पसंख्यकों एवं दलितों के खिलाफ उत्पीड़न बढ़ रहा है. यदि इस पर लगाम नहीं लगाई गई तो ये प्रवृतियां हमारे लोकतंत्र को नुकसान पहुंचा सकती हैं. एक जनसमूह के तौर पर हमें विभाजनकारी नीतियों एवं राजनीति को मजबूती से खारिज करना चाहिए.’’
पूर्व प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि किसी देश की आजादी का मतलब सिर्फ वहां की सरकार की आजादी नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘यह लोगों की आजादी है जो बदले में सिर्फ इसके विशेषाधिकार प्राप्त एवं ताकतवर लोगों की आजादी नहीं है, बल्कि हर भारतीय की आजादी है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘आजादी का मतलब है सवाल करने की आजादी, नजरिया पेश करने की आजादी, चाहे यह किसी अन्य के लिए कितना ही कष्टप्रद क्यों न हो. आजादी की एकमात्र असहजता दूसरों की आजादी होनी चाहिए. दूसरे शब्दों में, किसी व्यक्ति या समूह की आजादी का इस्तेमाल दूसरे लोगों या समूहों की आजादी में बाधा डालने के लिए नहीं किया जाना चाहिए.’’
कांग्रेस नेता ने कहा कि आजादी के विचार के लिए ठोस प्रतिबद्धता के बगैर लोकतंत्र जीवित नहीं रहेगा. भीमराव अंबेडकर का जिक्र करते हुए सिंह ने कहा कि भारत की आजादी एवं स्वतंत्रता बरकरार रखने की प्रतिबद्धता पर फिर से जोर देने की जरूरत है.
VIDEO: दलितों पर अत्याचार जारी
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं