
पीएम नरेंद्र मोदी की फाइल तस्वीर
हरियाणा और महाराष्ट्र में 15 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पूरी तरह कमर कस ली है। पार्टी के स्टार कैंपेनर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दोनों राज्यों में चुनाव प्रचार का आगाज कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी आज हरियाणा के करनाल में एक रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह महाराष्ट्र के लिए रवाना होंगे, जहां पीएम की तीन रैलियां होनी हैं। कोल्हापुर, बीड़ और मुंबई में पीएम मोदी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
महाराष्ट्र में पीएम मोदी के अलावा बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी भी पार्टी के लिए वोट मांगते नजर आएंगे। हालांकि हरियाणा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में इन दोनों नेताओं का नाम नहीं है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2014, हरियाणा विधानसभा चुनाव 2014, नरेंद्र मोदी, नरेंद्र मोदी की रैली, करनाल, बीजेपी, Narendra Modi, Narendra Modi Rally, Maharashtra Assembly Polls 2014, Haryana Assembly Polls 2014, BJP