विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2021

जम्मू-कश्मीर में अगले साल की शुरुआत में हो सकते हैं विधानसभा चुनाव: रैना

जम्मू कश्मीर में विधानसभा और लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के लिए मार्च 2020 में सरकार ने परिसीमन आयोग का गठन किया था, जिसकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है.

जम्मू-कश्मीर में अगले साल की शुरुआत में हो सकते हैं विधानसभा चुनाव: रैना
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर रविंद्र रैना ने दिया बयान. (फाइल फोटो)
जम्मू:

भाजपा (BJP) की जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) इकाई के अध्यक्ष रवींद्र रैना (Ravindra Raina) ने शनिवार को कहा कि केंद्र शासित क्षेत्र में विधानसभा चुनाव परिसीमन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अगले साल की शुरुआत में हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग आतंकवाद का समर्थन करते हैं वे जम्मू कश्मीर की जनता के दुश्मन हैं और उनके साथ देश के कानून के अनुसार सलूक किया जाएगा, जो सभी के लिए समान हैं चाहे वह सरकारी कमर्चारी हो, नेता या आम नागरिक.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचारक और भारतीय जन संघ के नेता पंडित दीन दयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि देने के लिए भारतीय जनता पार्टी के यहां स्थित मुख्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम से इतर रैना ने संवाददाताओं से कहा कि परिसीमन प्रक्रिया प्रगति पर है और इसके साल के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है.

केंद्र शासित क्षेत्र में आगामी चुनाव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से कहा था कि जम्मू कश्मीर में परिसीमन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे. परिसीमन साल के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है इसलिए अगले साल की शुरुआत में जम्मू कश्मीर विधानसभा के चुनाव हो सकते हैं.”

जम्मू कश्मीर में विधानसभा और लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के लिए मार्च 2020 में सरकार ने परिसीमन आयोग का गठन किया था, जिसकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है.

यह भी पढ़ेंः

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com