गुजरात विधानसभा चुनाव दिसंबर 2017 में होंगे, मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने दिया संकेत

गुजरात विधानसभा चुनाव दिसंबर 2017 में होंगे, मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने दिया संकेत

मुख्यमंत्री विजय रूपानी (फाइल फोटो)

खास बातें

  • रूपानी ने कहा यह सरकार 2017 की दिवाली भी मनाएगी
  • कांग्रेस का विधानसभा चुनाव वक्त से पहले कराने का दावा
  • कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं से जल्दी चुनाव की तैयारी करने को कहा
अहमदाबाद:

गुजरात में विधानसभा के चुनाव जल्दी होने की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने गुरुवार को संकेत दिया कि तय कार्यक्रम के मुताबिक चुनाव दिसंबर 2017 में होंगे.

रूपानी ने वलसाड में संवाददाताओं से कहा, ‘‘नई सरकार की यह पहली दिवाली है. चूंकि चुनाव अगले साल दिसंबर में होने हैं इसलिए यह सरकार 2017 की दिवाली भी मनाएगी.’’ उनसे पूछा गया था कि क्या उनकी सरकार अगले साल की दिवाली भी मनाएगी.

आनंदी बेन के इस्तीफा देने के बाद अगस्त में रूपानी ने गुजरात का मुख्यमंत्री पद संभाला था. सत्ता में आए अचानक परिवर्तन के बाद से ही गुजरात कांग्रेस के नेता यह दावा कर रहे हैं कि विधानसभा के चुनाव वक्त से पहले कराए जा सकते हैं. प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख भरत सिंह सोलंकी ने हाल में पार्टी कार्यकर्ताओं से जल्दी चुनाव के लिए तैयारी करने के लिए कहा था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com