
मुख्यमंत्री विजय रूपानी (फाइल फोटो)
अहमदाबाद:
गुजरात में विधानसभा के चुनाव जल्दी होने की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने गुरुवार को संकेत दिया कि तय कार्यक्रम के मुताबिक चुनाव दिसंबर 2017 में होंगे.
रूपानी ने वलसाड में संवाददाताओं से कहा, ‘‘नई सरकार की यह पहली दिवाली है. चूंकि चुनाव अगले साल दिसंबर में होने हैं इसलिए यह सरकार 2017 की दिवाली भी मनाएगी.’’ उनसे पूछा गया था कि क्या उनकी सरकार अगले साल की दिवाली भी मनाएगी.
आनंदी बेन के इस्तीफा देने के बाद अगस्त में रूपानी ने गुजरात का मुख्यमंत्री पद संभाला था. सत्ता में आए अचानक परिवर्तन के बाद से ही गुजरात कांग्रेस के नेता यह दावा कर रहे हैं कि विधानसभा के चुनाव वक्त से पहले कराए जा सकते हैं. प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख भरत सिंह सोलंकी ने हाल में पार्टी कार्यकर्ताओं से जल्दी चुनाव के लिए तैयारी करने के लिए कहा था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
रूपानी ने वलसाड में संवाददाताओं से कहा, ‘‘नई सरकार की यह पहली दिवाली है. चूंकि चुनाव अगले साल दिसंबर में होने हैं इसलिए यह सरकार 2017 की दिवाली भी मनाएगी.’’ उनसे पूछा गया था कि क्या उनकी सरकार अगले साल की दिवाली भी मनाएगी.
आनंदी बेन के इस्तीफा देने के बाद अगस्त में रूपानी ने गुजरात का मुख्यमंत्री पद संभाला था. सत्ता में आए अचानक परिवर्तन के बाद से ही गुजरात कांग्रेस के नेता यह दावा कर रहे हैं कि विधानसभा के चुनाव वक्त से पहले कराए जा सकते हैं. प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख भरत सिंह सोलंकी ने हाल में पार्टी कार्यकर्ताओं से जल्दी चुनाव के लिए तैयारी करने के लिए कहा था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गुजरात, विधानसभा चुनाव, मुख्यमंत्री विजय रूपानी, दिसंबर 2017 में चुनाव, Gujarat, Assembly Elctions, CM Vijay Rupani, Elections In Dec. 2017