विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2011

असम में मतदान पूरा, निगाहें अब मतगणना पर

नई दिल्ली: असम में विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम दौर के लिए हुए मतदान के साथ कुल 981 उम्मीदवारों का राजनीतिक भविष्य इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में बंद हो गया और अब निगाहें 13 मई को होने वाली मतगणना पर लग गई हैं। राज्य में 126 सदस्यीय विधानसभा के लिए इस बार दो चरणों में हुए चुनाव में करीब 72 फीसदी से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। मतदान कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा। विधानसभा चुनाव के पहले चरण में चार अप्रैल को 62 सीटों के लिए वोट डाले गए थे और कुल 73 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था जबकि दूसरे चरण में 64 सीटों के लिए अबतक प्राप्त खबर के मुताबिक 70.35 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। चुनाव के पहले चरण में 485 और दूसरे चरण में 496 उम्मीदवार मैदान में थे। इनमें महिला उम्मीदवारों की संख्या 85 थी। इन प्रत्याशियों में मुख्यमंत्री तरुण गोगोई, पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता प्रफुल्ल कुमार महंत, वरिष्ठ मंत्री प्रद्युत बोरदोलोई, अजंता नियोग, पृथ्वी मांझी, गौतम रॉय, भरत चंद्र नारा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत दत्ता, असम गण परिषद के अध्यक्ष चन्द्र मोहन पटवारी असम गण परिषद के पूर्व अध्यक्ष वृंदावन गोस्वामी और भाकपा के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य प्रमोद गोगोई प्रमुख हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
असम, मतदान, मतगणना