विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2015

असम का विधायक नाबालिग नौकरानी से कथित रेप के आरोप में गिरफ्तार

असम का विधायक नाबालिग नौकरानी से कथित रेप के आरोप में गिरफ्तार
प्रतीकात्मक चित्र
रांगिया (असम): असम में एआईयूडीएफ के फरार विधायक गोपीनाथ दास को अपनी नाबालिग घरेलू नौकरानी से बलात्कार के आरोप में रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। कामरूप की पुलिस अधीक्षक इंद्राणी बरुआ ने कहा कि गोपीनाथ दास कामरूप जिले में सीजेएम की अदालत में आत्मसमर्पण करने जा रहे थे। उन्हें अमीनगांव के पास गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि दास बोको विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। अपनी नाबालिग घरेलू नौकरानी द्वारा दर्ज कराए गए बलात्कार केमामले में दास एक महीने से ज्यादा समय से फरार चल रहे थे।

बोको थाने के मंदिरा चौकी में 14-वर्षीय लड़की ने 29 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई थी कि विधायक ने गुवाहाटी में अपनी कार के अंदर उससे बलात्कार किया। मामले को बाद में बोको थाने मे ट्रांसफर कर दिया गया। दास ने लड़की के आरोपों को साजिश बताकर खारिज कर दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
असम, विधायक गिरफ्तार, नौकरानी से रेप, गोपीनाथ दास, Assam, MLA Arrested, Maid Raped, Gopi Nath Das
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com