विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2021

असम: जंगली हाथी ने युवक पर किया हमला, वीडियो में कैद हुई घटना 

असम के धुबरी जिले के तामारहट इलाके में एक जंगली हाथी कुछ लोगों के पीछे दौड़ता है. इनमें से एक शख्‍स गिर जाता है, जिसे हाथी के गुस्‍से का शिकार बनना पड़ता है.

असम: जंगली हाथी ने युवक पर किया हमला, वीडियो में कैद हुई घटना 
असम में जंगली हाथी के हमले में एक शख्‍स घायल हो गया है.
नई दिल्‍ली:

घटते जंगलों के कारण मानव और वन्‍य प्राणियों के बीच लगातार मुठभेड़ के मामले सामने आ रहे हैं. खासतौर पर असम (Assam) में जंगली हाथी (Wild Elephant) कई बार जंगल से निकलकर के गांवों में आ जाते हैं और आम लोगों पर हमला कर देते हैं. ऐसा ही मामला सामने आया है, जब हाथी ने एक शख्‍स पर हमला कर दिया. इस घटना का वीडियो भी है, जिसमें हाथी एक शख्‍स का पीछा करता है और जब वह शख्‍स गिर जाता है तो हाथी उस पर हमला कर देता है. 

यह मामला असम के धुबरी जिले के तामारहट इलाके में सामने आया है. यह घटना 18 दिसंबर की बताई जा रही है. वीडियेा में नजर आ रहा है कि एक जंगली हाथी से बचने के लिए कुछ लोग दौड़ते नजर आ रहे हैं. इसी बीच एक 30 वर्षीय युवक हाथी से बचने की दौड़ में गिर जाता है, जिसके बाद हाथी उस शख्‍स पर हमला कर देता है. यह पूरी घटना दूर खड़ा एक शख्‍स अपने कैमरे में कैद कर लेता है. 

एक वन अधिकारी ने कहा, "आदमी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और हाथी को जंगल क्षेत्र की ओर खदेड़ा गया."

असम में जंगली हाथियों और आम लोगों के बीच ऐसी कई खबरें सामने आई है. कई मामलों में हाथियों के हमले में लोग जान भी गंवा चुके हैं. 

हाथी बचाएंगी 'मधुमक्खियां', रेलवे ने निकाला है नया तरीका

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com