नई दिल्ली::
आम आदमी पार्टी' में शामिल होने वाली नामचीन हस्तियों की लंबी फेहरिस्त में वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष का भी नाम जुड़ गया है। एक समाचार चैनल के इस पूर्व संपादक ने शनिवार को 'आप' का हाथ थाम लिया।
राजधानी दिल्ली में 'आप' की सदस्यता ग्रहण करते समय उन्होंने घोषणा की कि अब वे पत्रकारिता का पेशा छोड़कर राजनीति के मैदान में उतरने जा रहे हैं।
मनीष सिसौदिया, शाजिया इल्मी और राखी बिडलान के बाद आशुतोष पार्टी से जुड़ने वाले चौथे पत्रकार हैं, जिनके ऊपर पार्टी को चमकाने और बढ़ाने की विशेष्ा जिम्मेदारी होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं