विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2014

रामपाल जैसे 'स्वयंभू संतों' के आश्रम आतंक के केंद्र : बीजेपी

रामपाल जैसे 'स्वयंभू संतों' के आश्रम आतंक के केंद्र : बीजेपी
रामपाल को कोर्ट ले जाती पुलिस (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

बीजेपी ने रामपाल जैसे 'स्वयंभू संतों' के द्वारा चलाए जाने वाले आश्रमों पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए कहा है कि श्रद्धा के नाम पर ये 'आतंक' के केंद्र बन गए हैं।

पार्टी के मुखपत्र 'कमल संदेश' के नवीनतम अंक में एक संपादकीय में कहा गया है, श्रद्धा के नाम पर आतंकवाद के केंद्र बने इन आश्रमों की गहरी छानबीन होनी चाहिए।

इसमें कहा गया है, रामपाल जैसे लोग एक दिन में पैदा नहीं होते। धीरे-धीरे समाज में वे अंधविश्वास का अपना नेटवर्क फैलाते हैं...शुरुआत में ही इस तरह के आश्रमों पर प्रतिबंध लगना चाहिए।

बीजेपी उपाध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य प्रभात झा द्वारा संपादित पत्रिका ने किसे संत या बाबा कहा जाना चाहिए, इस पर सवाल उठाते हुए कहा है कि अंधविश्वास के नाम पर शोषण का तरीका केवल यह दिखाता है कि हम अभी भी अंधकार युग में रह रहे हैं।

ऐसे तो रामपाल को छोड़कर किसी भी 'स्वयंभू बाबा' का नाम नहीं लिया गया है, लेकिन इसकी तीखी आलोचना महत्वपूर्ण है, क्योंकि कई राज्यों में इस तरह के आश्रमों की मौजूदगी है और भगवा पार्टी के साथ ऐसे कुछ 'स्वयंभू बाबा' की कथित निकटता की बात की जाती रही है।

रामपाल के समर्थकों और पुलिस के बीच करीब दो सप्ताह तक चले गतिरोध के बाद पिछले महीने रामपाल को गिरफ्तार किया गया था। सिरसा में स्थित एक आश्रम डेरा सच्चा सौदा ने राज्य विधानसभा चुनावों में बीजेपी को अपना समर्थन दिया था। डेरा प्रमुख पर कई आपराधिक मामले चल रहे हैं। हरियाणा में बीजेपी सरकार की कार्रवाई की तारीफ करते हुए संपादकीय में कहा गया है कि उसने यह संदेश भेजा कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रामपाल, सतलोक आश्रम, हिसार आश्रम, संत रामपाल, बरवाला आश्रम, भाजपा, Rampal, Godman Rampal, Hisar, Satlok Ashram, BJP, Rampal Ashram
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com