राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अनुच्छेद 370 हटाने और नागरिकता (संशोधन) विधेयक जैसे अहम मुद्दों पर विपक्ष को भरोसे में न लेने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना की है. एक साक्षात्कार में कांग्रेस नेता ने देश में आर्थिक मंदी पर भी चिंता जताई और कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार का देश को चलाने के प्रति रवैया ‘‘अच्छा नहीं'' है. गहलोत ने कहा कि लोकतंत्र में लोगों की राय और विपक्ष मायने रखता है और सरकार के खिलाफ असंतोष को राजद्रोह के मुकदमे दायर कर या लोगों को राष्ट्र-विरोधी बताकर दबाया नहीं जा सकता.
गहलोत ने मोदी सरकार पर सुशासन पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय ध्रुवीकरण की राजनीति करने और आयकर के छापों की धमकी देकर विपक्षी दलों को दिया जाने वाला चंदा रोकने का आरोप लगाया. गहलोत ने आरोप लगाया कि चुनावी बॉन्ड राजग सरकार का ‘‘सबसे बड़ा घोटाला'' है. राजनीतिक फंडिंग चाहे वह नकद, चेक या बॉन्ड के रूप में हो, अच्छी नहीं है.
एक साल पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री का पद संभालने वाले गहलोत ने कहा, ‘‘अनुच्छेद 370 हटाने या नागरिकता (संशोधन) विधेयक के लिए विपक्ष को भरोसे में नहीं लिया गया. गहलोत ने कहा कि भाजपा की पहले पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के साथ गठबंधन सरकार थी लेकिन (अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद) जम्मू कश्मीर में पीडीपी और नेशनल कांफ्रेंस के नेताओं को ‘‘हिरासत'' में ले लिया गया.
नागरिकता संशोधन बिल: राहुल गांधी बोले- पूर्वोत्तर को नस्ली तौर पर साफ करना चाहती है मोदी-शाह सरकार
कांग्रेस के 68 वर्षीय नेता ने कहा, ‘‘केंद्र को उनसे बात करनी चाहिए थी लेकिन सरकार को इसकी परवाह नहीं है. अगर आपके पास अच्छा-खासा बहुमत है तो इसका यह मतलब नहीं है कि आप अपनी मर्जी चला सकते हैं.''
राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘राजनीतिक फंडिंग चाहे वह नकद, चेक या बॉन्ड के रूप में हो, अच्छी नहीं है. भ्रष्टाचार तभी खत्म होगा जब चुनावों की सरकारी फंडिंग हो. तभी पारदर्शिता आएगी.''
गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार ने राजस्व में गिरावट के कारण राज्यों को दी जाने वाली केंद्रीय निधि घटा दी गयी है.
उन्होंने दावा किया, ‘‘राजस्थान को करीब 11,000 करोड़ रुपये कम मिलेंगे.''कांग्रेस नेता ने कहा कि उद्योगपति राहुल बजाज और आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन की हालिया टिप्पणियां दिखाती हैं कि लोग सरकार के बारे में क्या महसूस करते हैं.उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश को संकट में डाल रहे विभिन्न मुद्दों को उजागर करने के लिए 14 दिसंबर को नयी दिल्ली में एक रैली आयोजित करेगी.
VIDEO: नागरिकता बिल को लेकर पीएम मोदी बोले- कुछ दल बोल रहे हैं पाकिस्तान की भाषा
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं