विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2014

नक्सलियों से लोहा लेते शहीद हुए पुलिसकर्मी को अशोक चक्र

नई दिल्ली:

आंध्र प्रदेश के नक्सल विरोधी बल के एक उपनिरीक्षक को 65वें गणतंत्र दिवस के मौके पर मरणोपरांत अशोक चक्र प्रदान किया गया। यह पुरस्कार शांति के समय दिया जाने वाले देश का सबसे बड़ा वीरता पुरस्कार है।

उप निरीक्षक के. प्रसाद बाबू को पिछले साल 16 अप्रैल को आंध्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर चलाए गए एक नक्सल विरोधी अभियान के लिए सम्मानित किया गया, जिसके दौरान उन्होंने ग्रेहाउंड्स (आंध्र प्रदेश के नक्सल विरोधी बल) की एक टुकड़ी का नेतृत्व किया था।

यह पुरस्कार गणतंत्र दिवस परेड शुरू होने से पहले बाबू के पिता ने राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से प्राप्त किया।

सरकार की ओर जारी से बयान में कहा गया, 'प्रसाद बाबू ने माओवादियों से लड़ने में अद्म्य साहस, कर्तव्य के प्रति असाधारण समर्पण और अनुकरणीय नेतृत्व का परिचय दिया और सर्वोच्च बलिदान दिया।' बाबू ने नौ माओवादियों को मार गिराने और कई को घायल करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
के प्रसाद बाबू, अशोक चक्र, नक्सल विरोधी बल के उपनिरीक्षक के. प्रसाद बाबू, शांति काल का सर्वोच्च वीरता पुरस्कार, गणतंत्र दिवस, K. Prasad Babu, Ashok Chakra