
आसाराम (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आसाराम का ऑडियो क्लिप वायरल.
आसाराम जेल में है बंद.
फोन पर उपदेश देते सुना गया.
गवाह का खुलासा, आसाराम 'टॉर्च जलाकर' चुनता था अपने लिए लड़कियां
सिंह ने कहा , ‘कैदियों को एक महीने में 80 मिनट के लिए उनके द्वारा दिए गए दो नंबरों पर फोन करने की अनुमति दी जाती है. उसने शुक्रवार को शाम साढे़ छह बजे साबरमती आश्रम के एक ‘साधक’ से बात की. हो सकता है कि तब यह बातचीत रिकॉर्ड की गई हो और वायरल हो गई हो.’
टेलीफोन पर यह बातचीत उपदेश जैसी लग रही है. इस एक तरफा बातचीत में आसाराम अपने समर्थकों का शांति बनाए रखने और फैसले के लिए जोधपुर ना आने के लिए आभार जता रहा है. वह ऑडियो क्लिप में कथित रूप से कह रहा है , ‘हमें कानून एवं व्यवस्था का सम्मान करना चाहिए. मैंने भी यही किया.’
आसाराम को उम्रकैद होने पर आया राखी सावंत का रिएक्शन, बोलीं, फांसी क्यों नहीं हुई
उसने दावा किया कि कुछ लोगों ने उनके आश्रम को बदनाम करने का अभियन चला रखा है और वे इस पर कब्जा करना चाहते हैं. उसने कहा , ‘ऐसे उकसाने वाली बातों या आश्रम के लेटर हेड पर जो कुछ भी लिखा जा रहा है उससे बहक ना जाए.’ सह आरोपी शिल्पी और शरत का जिक्र करते हुए आसाराम ने कहा कि वह जेल से सबसे पहले उनकी रिहाई का बंदोबस्त करेगा क्योंकि यह ‘माता-पिता का कर्तव्य है कि वे पहले अपने बच्चों के बारे में सोचें.’ शिल्पी और शरत को विशेष अदालत से 20 साल जेल की सजा मिली है.
उम्रकैद की सजा मिलने के बाद दुखी था आसाराम, वकीलों से कहा- कुछ करो
आसाराम ने कहा , ‘अगर शिल्पी और शरत की रिहाई के लिए और वकीलों की जरुरत पड़ी तो वो भी किया जाएगा. इसके बाद बापू जेल से बाहर आएगा.’ उसने कहा , ‘अगर निचली अदालत में कोई गलती हुई है तो उसे सुधारने के लिए ऊपरी अदालतें हैं.’ आसाराम ने कहा , ‘सच छिपता नहीं है और झूठ के पैर नहीं होते. जो भी आरोप हैं वे फालतू हैं.’ बातचीत के अंत में वह शरत से बात करने के लिए कहता है तो बोलता है कि जेल में चिंता की कोई बात नहीं है.
VIDEO: गुरु बना शैतान: जब कोर्ट ने आसाराम को कहा 'शैतान' (इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं