
आसाराम पर कराए गए दूसरे पौरूष परीक्षण की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। पिछले महीने जोधपुर में भी ऐसा परीक्षण पॉजीटिव रहा था।
पुलिस सेक्टर-1 के संयुक्त पुलिस आयुक्त जेके भट्ट ने कहा, ‘आसाराम का पौरूष परीक्षण कराया गया। हमें मेडिकल रिपोर्ट मिली है जो राजस्थान के परीक्षण परिणाम जैसे ही हैं।’ 72 वर्षीय आसाराम का पिछले महीने जोधपुर में भी पौरूष परीक्षण कराया गया था और उसकी रिपोर्ट भी पॉजीटिव रही थी।
जब भट्ट से पूछा गया कि क्या आसाराम का झूठ पकड़ने वाली मशीन से भी परीक्षण (लाई डिटेक्टर परीक्षण) कराया जाएगा, उन्होंने कहा कि कुछ खास परीक्षणों के लिए संबंधित व्यक्ति की सहमति जरूरी है और आसाराम ने लाइ डिटेक्टर परीक्षण से इनकार कर दिया है।
पहले भी यह परीक्षण नहीं किया जा सका था क्योंकि आसाराम ने पुलिस से सहयोग करने से इनकार कर दिया था।
जब भट्ट से पूछा गया कि क्या आसाराम से हिरासत अवधि में पीड़िता के सामने पूछताछ की गई तब उन्होंने कहा कि दोनों से पूछताछ की गई लेकिन एक दूसरे के आमने सामने नहीं क्योंकि दोनों ने ऐसा किए जाने से मना कर दिया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं